पीएसएल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामले को लेकर आईसीसी ने दिया अपना बयान 1

क्रिकेट को जेंटलमैन कहा जाता है जहां सभी खिलाड़ियों से पूरी ईमानदारी से और अपनी टीम के प्रति कर्मठता के साथ खेल को खेलने की उम्मीद की जाती है। क्रिकेट का खेल ही नहीं बल्कि सभी खेलों में मैदान में मौजूद होने पर खिलाड़ियों पर मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आईसीसी ने तो सेलफोन पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है।

पाकिस्तान सुपर लीग में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर विवाद

लेकिन वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तत्वावधान में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में तो मोबाइल फोन के इस्तेमाल होते हुए देखा गया है। इसको लेकर विवाद भी खड़ा हो रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग में एक खिलाड़ी को डग-आउट से फोन के यूज होते देखा गया था।

Advertisment
Advertisment

पीएसएल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामले को लेकर आईसीसी ने दिया अपना बयान 2

इसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के साथ ही दुनिया के कई दिग्गजों ने आईसीसी से मांग की है कि वो इस तरह से पाकिस्तान सुपर लीग में हो रहे मोबाइल फोन के यूज को रोके।

आईसीसी ने पीएसल में हुए इस मामले से बनायी दूरी

लेकिन वहीं आईसीसी ने पाकिस्तान सुपर लीग में हुए इस मोबाइल मामले को लेकर पूरी तरह से अपने आपको अलग कर दिया है और स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वो इस मामले में कुछ नहीं कर सकता ये पूरी तरह से पीसीबी का निजी मामला है।

पीएसएल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामले को लेकर आईसीसी ने दिया अपना बयान 3

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने मामले को लेकर अपना एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि ये एक घरेलू मैच है और पीसीबी का अपना मुद्दा है। आईसीसी के इस बयान के बाद अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि पीसीबी की तरफ से क्या रिएक्शन आता है।

पीएसएल में फोन पर देखा गया एक खिलाड़ी शोएब अख्तर ने उठाए सवाल

आपको बता दें कि कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मैच में कराची किंग्स के एक खिलाड़ी को डग आउट में मोबाइल फोन के साथ देखा गया था। आईसीसी के नियमों में साफ तौर पर खिलाड़ियों और अधिकारियों को स्मार्ट फोन रखने की अनुमति नहीं है। क्योंकि उन्हें मैच से पहले भ्रष्टाचार विरोधी अधिकायों को अपना फोन जमा कराना होता है।

इसको पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूरी तरह से गलत बताते हुए ट्विट कर फोटो शेयर किया और लिखा कि डग आउट में मोबाइल फोन का उपयोग करना इतना गलत है।  इस मामले को सबसे पहले शोएब अख्तर ने ही उठाया जिसके बाद अब पूरी तरह से मामला छा चुका है।