आईसीसी ने दी टी-20 के बाद अब टी-10 टूर्नामेंट की मंजूरी, जाने कहाँ होगा इसका आयोजन 1

क्रिकेट का क्रेज दुनिया भर में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि इस खेल को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए तरह तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं. क्रिकेट के नए प्रारूप आने के बाद इसकी दिवानगी और बढ़ गयी है. आने वाले दिनों में इस खेल के रोमांच में और इजाफा होगा.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी10 लीग के दूसरे सत्र को आधिकारिक मंजूरी दे दी है, जिसका आयोजन 23 नवंबर से शारजाह में किया जाएगा, जिसमें इस बार दो नई टीमें जोड़ी गई हैं और यह आठ टीमों के बीच खेला जाएगा.
आईसीसी ने दी टी-20 के बाद अब टी-10 टूर्नामेंट की मंजूरी, जाने कहाँ होगा इसका आयोजन 2

Advertisment
Advertisment

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने आज पीटीआई से कहा, ‘हां, आईसीसी ने टी10 टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है. आयोजकों ने किसी क्रिकेट प्रतियोगिता को मंजूरी दिये जाने संबंधी सभी शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा किया जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिली.’

टी10 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य अमीरात क्रिकेट बोर्ड का घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है. हालांकि यह पता चला है कि मंजूरी देने का मतलब यह नहीं है कि आईसीसी इसके संरक्षक या लीग या प्रारूप को बढ़ावा देगी.
आईसीसी ने दी टी-20 के बाद अब टी-10 टूर्नामेंट की मंजूरी, जाने कहाँ होगा इसका आयोजन 3
टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘आईसीसी से मंजूरी मिलने से टी10 लीग के हमारे भागीदारों, हितधारकों और विशेषकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. इससे हमारे साथ यह सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त जिम्मेदारी भी जुड़ गई है कि हम वर्ष दर वर्ष इसको आगे बढ़ायें और इस प्रारूप को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य बनाएं. ’

हक ने आगे कहा, ‘नई टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट में और ज्यादा दर्शक जुड़ेंगे और इससे लीग की अहमियत भी बढ़ेगी. साथ ही इस बार ये लीग 4 दिन की बजाए 10 दिनों तक खेली जाएगी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों संख्या में भी इस बार इजाफा हुआ है. जाहिर है कि फैंस इस लीग के साथ जुड़ रहे हैं और साथ ही स्टेकहोल्डर्स भी टूर्नामेंट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.’

आपको बता दें कि इस बार ये टूर्नामेंट 10 दिन तक चलेगा.

Advertisment
Advertisment