आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए कैलिस, अब्बास तथा स्टालेकर 1

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तथा एशिया के ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर अब्बास को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस और पुणे में जन्मी पूर्व ऑस्ट्रेलिया महिला कप्तान लिसा स्टालेकर को भी यह सम्मान दिया गया. आईसीसी ने रविवार को यह घोषणा की.

दरअसल आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल समारोह का आयोजन किया. इसमें कैलिस के अलावा लंबे समय तक उनके साथी रहे शॉन पोलाक और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी हिस्सा लिया.

Advertisment
Advertisment

एशिया के ब्रैडमैन कहे जाते हैं जहीर अब्बास

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए कैलिस, अब्बास तथा स्टालेकर 2

इस समारोह में जिन एशियाई क्रिकेटर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास हैं जिन्हें एशियाई ब्रैडमैन भी कहा जाता है. अब्बास ने इंटरनेशनल करियर में 78 टेस्ट मैच खेलकर 44.79 के एवरेज से 5.62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 20 अर्धशतक लगाए.

इसके अलावा 62 वनडे मैचों में 47.62 के एवरेज से 2572 रन बनाए, जबकि 7 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी उनके नाम है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 459 मैचों में 108 शतक और 158 अर्धशतक समेत 34843 रन दर्ज हैं। इस मामले में सचिन तेंडुलकर और सुनील गावसकर (81-81 शतक) भी उनसे पीछे हैं.

Advertisment
Advertisment

जैक कैलिस तथा लीसा स्टालेकर को भी किया गया शामिल

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए कैलिस, अब्बास तथा स्टालेकर 3

क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1995 से लेकर 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. यह 44 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट (13,289 रन) और वनडे (11,579 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट हासिल किए.

कैलिस के अतरिक्त पूर्व ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी लीसा स्टालेकर को भी आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है. लीसा स्टालेकर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. लीसा का नाम ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट में बड़ी शान से लिया जाता है.

क्या है आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम

आईसीसी ने अपनी 100वीं वर्षगांठ पर साल 2009 में हॉल ऑफ फेम की शुरूआत की थी. आईसीसी हॉल ऑफ फेम के जरिए उन खिलाड़ियों को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने खेल से क्रिकेट को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है. साल 2009 में जब आईसीसी हॉल ऑफ फेम को शुरू किया था तब इसमें 55 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था.

यह वो खिलाड़ी थे जो फेडरेशन ऑफ इंटरनैशनल क्रिकेटर्स असोसिएशन हॉल ऑफ फेम में शामिल थे. इसके बाद इस लिस्ट में साल 2009 में पांच खिलाड़ियों केे नाम को जोड़ा गया. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं इस लिस्ट में मात्र 11 महिला खिलाड़ियों को अभी तक शामिक किया गया है. आईसीसी हॉल ऑफ फेम से सम्मानित खिलाड़ियो को एक विशेष कैप दी जाती है.