कगिसो रबाडा

सोशल मीडिया पर कब, क्या चीज ट्रेंड बन जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. मजाक मजाक में अमेरिकी सिंगर डॉली पार्टन ने एक कोलाज पोस्ट किया. जो अब सोशल मीडिया पर डॉली पार्टन चैलेंज के रूप में आग की तरह फैल गया. दुनिया भर के सितारे इसपर अपनी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में अब साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया है.

कगिसो रबाडा ने कसा आईसीसी पर तंज

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने डॉली पार्टन चैलेंज को एक्सेप्ट किया है. जिसमें रबाडा ने अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स के अनुसार अपनी फोटोज का कोलाज पोस्ट किया है. इन चारों ही फोटो में रबाडा विकेट सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस कोलाज में भले ही रबाडा ने कुछ कैप्शन न दिया हो, मगर इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह आईसीसी द्वारा विकेट सेलिब्रेशन लगाए जाने पर कटाक्ष कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

कगिसो रबाडा को लगा था एक मैच का बैन

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक मैच का बैन झेलना पड़ा था. असल में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलीजाबेथ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कगिसो रबाडा को आइसीसी की आचार संहिता के लेवेल 1 को तोड़ने का दोषी पाया गया था.

इसकी सजा के तौर पर रबाडा को चौथी बार ICC Code of Conduct तोड़ने का दोषी पाया गया था. इसी के साथ उनके खाते में आइसीसी ने एक डेमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया है और साथ ही 15 फीसदी मैच फीस काटने का भी ऐलान किया है.

क्या थी गलती?

कगिसो रबाडा

तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा को आइसीसी आचार संहिता के Article 2.5 को तोड़ने पर एक मैच के बैन की सजा दी गई थी. असल में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के पहले दिन कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बोल्ड किया और वह सेलिब्रेट करते-करते उनकी क्रीज़ तक पहुंच गए थे.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, नियमानुसार कोई गेंदबाज विकेट लेने के बाद गंदी भाषा, एक्शन और जेस्चर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है जो काफी अग्रेसिव हो. मैच के पहले दिन के बाद कगिसो रबाडा ने अपना ये जुर्म कबूल किया और आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को भी एक्सेप्ट कर लिया.