आउट होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी से लड़ पड़े थे लिटन दास, जवागल श्रीनाथ ने सुनाई ये सजा 1

T20 World Cup 2021: टी 20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास बीच मैदान पर ही भिड़ गए थे. टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान हुई इस घटना आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन लिया है.

मारपीट की बन गई थी स्थिति

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 स्टेज में रविवार को श्रीलंका से बांग्लादेश क्र भिडंत हुई.  बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेशी ओपनर लिटन को लाहिरु ने कप्तान दासुन शनाका के हाथों कैच कराया. लिटन को आउट करते ही कुमारा अपना आपा खो बैठे थे  जिससे बीच मैदान पर ही दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई. तीखी बहस के बाद दोनों क्रिकेटर एक दूसरे पर प्रहार करने के हालात में आ गए थे लेकिन अंपायरों और खिलाड़ियों ने  हालात पर काबू पाया. 171 रन बनाने के बाद भी बांग्लादेश को इस मैच में हार झेलनी पड़ी थी. वहीँ, अब आईसीसी ने क्रमश: दोनों खिलाडियों पर मैच फीस का 25 और 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

आईसीसी ने जारी किया बयान

आउट होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी से लड़ पड़े थे लिटन दास, जवागल श्रीनाथ ने सुनाई ये सजा 2

आईसीसी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया,

‘श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है. वहीं दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है.’

मैच रैफरी श्रीनाथ ने सुनाई सजा

आउट होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी से लड़ पड़े थे लिटन दास, जवागल श्रीनाथ ने सुनाई ये सजा 3

Advertisment
Advertisment

दरअसल, कुमारा पर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल या हरकत करना है. वहीँ, बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास को खेल भावना के विपरीयत आचरण का दोषी पाया गया.

मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने दोनों खिलाडियों को लेकर सजा तय की, जिसे आईसीसी क्रिकेट परिचालन विभाग ने मंजूरी दी. वहीँ, दोनों खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.