ICC ने बताया क्यों बदलना पड़ा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट टेबल के नियम, अब जीतने पर मिलेंगे इतने प्वाइंट 1

ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहले सीजन के सफल आयोजन के बाद इसके दूसरें एडिशन की शुरुआत होने वाली है, जिसकी शुरुआत अगले महीने इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से होगा. हालांकि की WTC की शुरुआत से पहले ही ICC ने  प्वाइंट नियम में बदलाव करने की घोषणा कर दी है.

अब हर जीत पर मिलेंगे 12 अंक

ICC ने बताया क्यों बदलना पड़ा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट टेबल के नियम, अब जीतने पर मिलेंगे इतने प्वाइंट 2

Advertisment
Advertisment

नए नियम के अनुसार अब एक जीत पर 12 अंक मिलेंगे. ड्रॉ पर 4 और एक टाई पर 6 अंक मिलेंगे. अब आइसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने अंक प्रणाली में बदलाव करने का कारण बताया है।

एलार्डिस ने कहा,

मुझे लगता है कि आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन आइसीसी के नजरिए से बहुत ही सुखद था। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को हमने एक वैश्विक टेस्ट मैच इवेंट बनाया है, जिसे आने वाले वर्षों में सभी खिलाड़ी और टीमें खेलने की ख्वाहिश रखती हैं. फ़ाइनल थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि बारिश के कारण कुछ दिन धुल गए, लेकिन रिजर्व डे के कारण हमें पर्याप्त मौका मिला और मैच का नतीजा निकला।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के दूसरे सीजन के लिए अंक प्रणाली को बदलने के पीछे के विचार के बारे में बात करते हुए, एलार्डिस ने कहा,

‘हमारी सोच  इसे थोड़ा सरल और थोड़ा सा निष्पक्ष बनाने की थी। अब हर मैच के समान अंक होंगे। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि कौन खेल रहा है या कितनी लंबी सीरीज है। इस तरह टीमों को जीत के बाद उपलब्ध अंकों के प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा या रैंक मिलेगा। हमने पहले एडिशन से कुछ फीडबैक लिया और दूसरे फेज में हमने इसे सरल बनाने की कोशिश की है।’

बता दें आईसीसी ने इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग का आधार पॉइंट टेबल नहीं बल्कि जीत प्रतिशत को बनाया था । मतलब जिस टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा होगा वो टीम अब नंबर 1 पोजिशन पर होगी।

Advertisment
Advertisment