Date and Venue of T-20 2020 worldcup

2020 का पुरुष टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसके होने या ना होने में अभी भी प्रश्न चिन्ह लगे हुए हैं. आईसीसी और उसके स्टेकहोल्डर्स ने फैसला किया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक महीने बाद ही स्थिति का आकलन किया जाएगा. आईसीसी को वह समय लगभग पूरा हो गया है.

टी-20 विश्व कप को लेकर सोमवार को आईसीसी की बैठक

एशिया कप की तरह टलेगा टी-20 विश्व कप 2020, सोमवार को होगी आईसीसी की मीटिंग 1

Advertisment
Advertisment

करीब एक महीने पहले आईसीसी की मीटिंग में फैसला लिया गया था कि अगर एक महीने बाद कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता है, तो इसके आयोजन पर विचार किया जाएगा.

अगर स्थिति तब तक भी कंट्रोल में नहीं आती है, तो आईसीसी को इसे ना चाहते हुए भी स्थगित करना पड़ सकता है. उस समय आईसीसी ने इसके फैसले पर समय ले लिया था.

आईसीसी ने अब सोमवार 20 जुलाई को एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में आईसीसी टी-20 विश्व कप को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकती है.

बीसीसीआई को टी-20 विश्व कप टलने की उम्मीद

बीसीसीआई

Advertisment
Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को अहम बैठक होनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के टलने की घोषणा हो सकती है.

सूत्रों की मानें तो इसी उम्मीद में बीसीसीआई पहले से ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोडमैप तैयार कर चुकी है, जिसके लिए वह चाहती है कि टी-20 विश्व कप स्थगित हो जाए. खबर है कि टी-20 विश्व कप 2020 को साल 2022 तक के लिए टाला जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया कह चुका टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं चाहता

बीसीसीआई

बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल के सदस्य ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, “पहला पड़ाव एशिया कप का टलना था. अब हम अपना कोई भी एक्शन आईपीएल को लेकर तभी लेंगे, जब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला लेगी. वे अपना फैसला अब तक टालते आ रहे हैं, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया खुद कह चुका है कि वह इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करना चाहता.” 

हालांकि आईसीसी, बीसीसीआई के उल्ट ही बात को बोल रही है और कह रही है कि “आईसीसी ने तुरंत फैसला लेते हुए अब तक टी-20 वर्ल्ड कप को टाला नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के कई मंत्री इस इवेंट को इसी साल देश में कराना चाहते हैं.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul