ICC-Men's -Cricket-World-Cup-Super-League–Standings-after-nz-vs-sl-2nd-odi

NZ vs SL: श्रीलंकाई टीम अभी न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई हुई है। जहां टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला 25 मार्च को खेला गया जिसे न्यूज़ीलैंड ने 198 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज यानी 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाना था। बारिश के चलते 3 वनडे मैचों की सीरीज का ये मुक़ाबला रद्द करना पड़ा। जिससे श्रीलंका को बड़ा नुकसान हुआ।

अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 मार्च को हैमिल्टन में खेला जाएगा। जिसे जीत के श्रीलंका सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगा। वहीं न्यूज़ीलैंड आखिरी मैच जीत के टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी 2-0 से जीतना चाहेगा। दूसरे मुक़बाले के रद्द होने से 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप सुपर लीग की  पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है। आइए जानते हैं

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के लिए मुश्किल हुई वर्ल्ड कप राह

श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच रद्द होने के बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, अब ये 7 टीमें कर रहीं क्वॉलिफ़ाई 1

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज इस साल भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप की सुपर लीग का हिस्सा है। जिसमें 13 टीमें हैं, क्योंकि भारत में वर्ल्ड हो रहा है इसलिए भारत सीधे ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर चुका है। अब 12 टीमों के बीच मुकाबला है टॉप 8 में आने का।

इस पॉइंट्स टेबल में शुरू की  8 टीमों को 2023 के वर्ल्ड कप के लिए सीधी एंट्री मिलेगी । बाकी टीमों को वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफायर मुक़बाले खेलने होंगे। जिस तरह 2022 के टी 20 विश्व कप में खेलने के लिए वेस्ट इंडीज ने खेले थे जिसमें हार के वो 2022 का टी20 विश्वकप नहीं खेल पाई थी।

श्रीलंका फिलहाल इस पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पर है। अगर यही आलम रहा तो 1996 का वर्ल्ड कप जीत चुकी श्रीलंका को को इस साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलेने होंगे। जो कि उनके लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात होगी।

Advertisment
Advertisment

देखें पॉइंट्स टेबल

श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच रद्द होने के बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, अब ये 7 टीमें कर रहीं क्वॉलिफ़ाई 2

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.