आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ और उमेश यादव को हुआ काफी फायदा 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग घोषित कर दी है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है वहीं खराब प्रदर्शन की वजह से कई खिलाड़ियों की रैंकिंग नीचे भी गई है। सीरीज में उमेश यादव, पृथ्वी शॉ और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था।

जेसन होल्डर और उमेश यादव को हुआ फायदा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ और उमेश यादव को हुआ काफी फायदा 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस मैच में 10 बल्लेबाजों को आउट किया।

दोनों ही खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। होल्डर 766 रेटिंग पॉइंट के साथ 4 स्थान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलाव टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उमेश यादव को भी 4 स्थान का फायदा हुआ है और 613 पॉइंट के साथ वह 25वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

पृथ्वी और पंत को भी फायदा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ और उमेश यादव को हुआ काफी फायदा 3

बल्लेबाजी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के टेस्ट रैंकिंग पहले स्थान पर काबिज हैं। इस टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने 70 और 33* रनों की पारी खेली थी और उन्हें 13 स्थान का फायदा हुआ। वह अब 60वें स्था पर हैं। ऋषभ पंत भी 23 स्थान के फायदे के साथ 62वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

Advertisment
Advertisment

80 रनों की पारी खेल अजिंक्य रहाणे टॉप 20 में आ गए हैं। उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ हा और वह अब 18वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेस ही 10 स्थान के फायदे के साथ 31वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

इन्हें हुआ नुकसान

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ और उमेश यादव को हुआ काफी फायदा 4

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। ब्रेथवेट ने हैदराबाद टेस्ट में 14 और 0 रन बनाये थे। उन्हें 4 स्थान का नुकसान हुआ है और अब 19वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 33 रन बनाये थे। उन्हें भी 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह टॉप 20 से बाहर 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।