वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 मैच हारना भारत को पड़ा भारी, आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बावजूद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को एक अंक का नुकसान हुआ है.भारत  नंबर दो पर काबिज है. वहीँ आईसीसी वनडे क्रिकेट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर इंग्लैंड काबिज है. इंग्लैंड ने अभी हाल ही में श्रीलंका को उन्ही के घर में एकदिवसीय सीरीज में मात दी है. फिर भी उनके भी एक अंक का नुकसान हुआ है.

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 मैच हारना भारत को पड़ा भारी, आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 2

भारत-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-इंग्लैंड और बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी है. टीम रैंकिंग में इंग्लैंड एक अंक के नुकसान से पहले, भारत एक अंक के नुकसान से दूसरे, बांग्लादेश एक अंक के फायदे से सातवें, श्रीलंका दो अंक के फायदे से आठवें, वेस्टइंडीज तीन अंकों के फायदे से नौवें और ज़िम्बाब्वे एक अंक के नुकसान से 11वें स्थान पर कायम है.

भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच अंक से पिछड़ रही है

रैंकिंग में नंबर एक टीम है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच अंक से पिछड़ रही है लेकिन तीसरी रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड से नौ अंक आगे है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.

भारतीय कप्तान ने पूरी सीरीज में पहले तीन मैचों में लगातार तीन शतक जड़े थे.यही नहीं कोहली ने इसी सीरीज में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

वेस्टइंडीज के लिये शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी सुधार किया.होप 22 पायदान की छलांग से 25वें स्थान पर पहुंच गये जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाले बल्लेबाज का दर्जा भी हासिल किया.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

 

 

Leave a comment