फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को ओडीआई रैंकिंग में हुआ फायदा, जानें किस स्थान पर पहुँचा भारत 1
Photo Credit : Getty Images

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रभावी प्रदर्शन किया है। विराट कोहली की अगुवायी में भारत ने लीग मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया था, जब कि दो मैचों में जीत हासिल की थी। वहीं सेमीफाइनल में बांग्लादेश को भी करारी शिकस्त दी है। भारत अंर्तराष्ट्रीय वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर था, लेकिन बांग्लादेश को हराने के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत को एक स्थान का फायदा हुआ है।

भारत को रैंकिंग में एक स्थान का हुआ फायदा –

Advertisment
Advertisment
फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को ओडीआई रैंकिंग में हुआ फायदा, जानें किस स्थान पर पहुँचा भारत 2
Source- Getty images

विश्व क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं, जिनमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 भी शामिल होने वाला है। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत को आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस समय 4127 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं आईसीसी ने 118 रेटिंग दी है। भारत के बाद आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।  विराट कोहली के इस बयान के बाद फाइनल से पहले बढ़ गये होंगे पाकिस्तान के हौसले!

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की यह है स्थिति –

फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को ओडीआई रैंकिंग में हुआ फायदा, जानें किस स्थान पर पहुँचा भारत 3
Source- Getty images

आईसीसी वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पहले पायदान पर है। इस टीम को 119 रेटिंग मिली है। अफ्रीकी टीम के बाद दूसरे स्थान पर भारत है और फिर आस्ट्रेलिया है। आस्ट्रेलिया को 117 रेटिंग मिली है। आस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। इस टीम के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे, जिसका टीम को खामियाजा उठाना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड रैंकिंग के मामले में चौथे स्थान पर है। इस टीम को 113 रेटिंग मिली है। विराट कोहली ने उठाया रहस्य से पर्दा, बताया शानदार फॉर्म में होने के बाद भी क्यों वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को नहीं मिली टीम में जगह

भारत और पाक के बीच होगा फाइनल –

Advertisment
Advertisment
फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को ओडीआई रैंकिंग में हुआ फायदा, जानें किस स्थान पर पहुँचा भारत 4
Source- Getty images

चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा। यह मैच 18 जून को ओवल में खेला जायेगा। इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि भारत ने विरोधी टीमों को बड़े अंतर से हराया है। वहीं पाकिस्तान बमुश्किल जीतता नजर आया है। इस टूर्नामेंट के लीग में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। यह मैच एक तरफ रहा था। हालांकि अब फाइनल मैच देखना दिलचस्प होगा। पाक ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की थी।