U-19 विश्वकप के लिए सचिन, पोंटिंग और लारा को नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर 1

अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2018 में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ब्राण्ड एम्बेसडर की घोषणा कर दी हैं, जिसके लिए उन्होंने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को चुना है। सोलह टीमों के साथ होने वाले इस बड़े टूर्नामेट का आयोजन साल 2018 के 13 जनवरी से तीन फरवरी के बीच न्यूजीलैंड में आयोजित किया जायेगा।

न्यूजीलैण्ड के सरजर्मी पर होगा आयोजन

Advertisment
Advertisment

U-19 विश्वकप के लिए सचिन, पोंटिंग और लारा को नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर 2

अपने 12वें संस्करण में पहुंच चुका आईसीसी अंडर19 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन ऩ्यूजीलैंड के कुल चार शहरों और सात विभिन्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा। साथ ही मेजबानी की जिम्मेदारी लेने वाली न्यूजीलैण्ड के लिए यह तीसरा मौका रहेगा, जब वह अंडर 19 विश्व कप का आयोजन अपने देश में करेगीं।

एंडरसन बनेंगे ब्राण्ड एम्बेसडर

U-19 विश्वकप के लिए सचिन, पोंटिंग और लारा को नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर 3

Advertisment
Advertisment

 

आईसीसी के अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुने गए ब्राण्ड एम्बेसडर के रुप में कोरी एंडरसन ने अपने कैरियर में खुद भी अंडर 19 का विश्व कप खेला है. उन्होंने साल 2008( मलेशिया) और साल 2010 (न्यूजीलैण्ड) का युवा क्रिकेटरों का अंडर19 विश्व कप खेला था। जिसकों लेकर उन्होने हालिया समय में दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘आप घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाते हुए ही अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर पूरा करते हैं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, पर यह कदम बेहद जरूरी है।’

कोरी एंडरसन ने जताया आभार

U-19 विश्वकप के लिए सचिन, पोंटिंग और लारा को नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर 4

मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कोरी एंडरसन ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि,

“अपनी सरजर्मी पर आयोजित किए गए इस तरह के बड़े टर्नामेंट से क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अंडर 19 विश्व कप युवा क्रिकेटरों के लिए बेहद ही सुनहरा अवसर है, जहां पर शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाते हुए अपने आगे के कैरियर में अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर जारी कर सकते हैं।”

जबरदस्त है अर्न्तराष्ट्रीय वनडे रिकार्ड

U-19 विश्वकप के लिए सचिन, पोंटिंग और लारा को नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर 5

 

26 वर्षीय न्यूजीलैण्ड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने अपने वनडे कैरियर के दौरान कुल 49 एकदिवसीय मैच खेलें हैं,जिसमें 27.72 के औसत से कुल 1109 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक पारी भी शामिल है।

वहीं अगर गेंदबाजी कैरियर पर बात की जाए तो एंडरसन ने वनडे कैरियर के दौरान कुल 49 मैच खेलकर 25.03 के गेंदबाजी के औसत से कुल 60 विकेट झटककर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।