वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से पराजय झेलने के बाद भी आईसीसी द्वारा जारी नई टीम रैंकिंग में दुसरे स्थान पर बनी हुई है. ये सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम दुसरे स्थान पर थी, लेकिन सीरीज हरने पर भारत के रैंकिंग में नुकसान होने की सम्भावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसका फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ और वो सिर्फ 2 अंको के अंतर के साथ भारत के पीछे तीसरे स्थान पर है.

इस सूचि में ऑस्ट्रेलिया ने अभी भी अपना कब्जा जमाया हुआ है, ऑस्ट्रेलिया इस सूचि में 127 अंको के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत 114 अंको के साथ दुसरे और साउथ अफ्रीका 112 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है.

Advertisment
Advertisment

अब इस सूचि में शामिल 6 वें स्थान की टीम इंग्लैंड का मुकाबला 8 वें स्थान की पाकिस्तान के साथ होगा, जिसके बाद टीम रैंकिंग में दोबारा से बदलाव निश्चित है, भारत ने अब तक अपनी टीम रैंकिंग बचाये हुए है, हालाँकि विश्वकप के बाद से ही इस रैंकिंग पर खतरा मंडरा रहा है.

यहाँ सभी टीमो की आईसीसी द्वारा जारी नई टीम रैंकिंग प्रदर्शित की गयी है:

स्थान  टीम पॉइंट
1. ऑस्ट्रेलिया 127
2. भारत 114
3. साउथ अफ्रीका 112
4. न्यूज़ीलैंड 109
5. श्रीलंका 105
6. इंग्लैंड 100
7. बांग्लादेश 96
8. पाकिस्तान 88
9. वेस्टइंडीज 86

*यह सूचि 11 नवम्बर तक की है.

 

Advertisment
Advertisment