भारत को मोहाली टेस्ट में विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। 
         
अश्विन के अलावा साथी खिलाड़ी लेफटआर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला। मोहाली टेस्ट में आठ विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने जडेजा 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 21वें स्थान पर जबकि मिश्रा तीन स्थान की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
          

मोहाली टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 75 और 47 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर मुरली विजय आठ स्थान के सुधार के साथ 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं और रैंकिंग में वह शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं। मैच में 31 और 77 रन का योगदान देने वाले चेतेश्वर पुजारा की रैंकिंग में पांच स्थानों का फायदा हुआ है लेकिन वह अब भी मुरली विजय के 11वें स्थान से दो स्थान पीछे 13वें नंबर पर है। 
             
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पांच पायदान नीचे गिरकर 16वें स्थान पर आ गए है जबकि अजिंक्य रहाणे तीन स्थान गिरकर 24वें और शिखर धवन आठ स्थान गिरकर 38वें पायदान पर खिसक गए हैं। शिखर ने दोनों पारियों में शून्य का डबल बनाया था। 
        
दक्षिण अफ्रीका के ए.बी. डिविलियर्स बल्लेबाजी सूची में और उनके टीम साथी तेज गेंदबाज डेल स्टेन गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। ऑलराउंडरों की सूची में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं जबकि भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 10 स्थान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर हैं।

Advertisment
Advertisment