क्या बीसीसीआई के इस मास्टर स्ट्रोक से आईसीसी का गिरेगा विकेट 1
Shashank Manohar, Chairman of International Cricket Council (ICC), speaks during a ceremony to announce the fixtures of World Twenty20 in Mumbai, India, December 11, 2015. Hosts India will kick off the Super 10 stage of the World Twenty20 on March 15 in Nagpur against New Zealand, the ICC said on Friday while announcing the fixtures for the sixth edition of the tournament. REUTERS/Shailesh Andrade

विश्व क्रिकेट के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई और क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी के बीच पिछले काफी समय से खटपट चल रही है। दोनों ही बड़ी संस्थाओं के बीच अहम की लड़ाई चल रही हैं जिसमें दोनों में से कोई झूकने को तैयार नहीं है। जहां बीसीसीआई बिग-थ्री को लेकर राजस्व मॉडल में फैसला अपने पक्ष में करने की मांग पर अड़ा हैं, वहीं आईसीसी भी बीसीसीआई की इस मांग को मानने के लिए राजी नहीं दिख रही है। इसी मतभेद को भुलाने के लिए बीसीसीआई की सीईओ ने आईसीसी के चैयरमैन शशांक मनोहर को आईपीएल कोे फाइनल के लिए आमंत्रित किया है।

दोनों के बीच ये हैं मामला 

Advertisment
Advertisment

आईसीसी और बीसीसीआई के बीच का ये विवाद राजस्व मॉडल को लेकर चला आ रहा है। जिसमें बीसीसीआई को आईसीसी ने राजस्व मॉडल को मंजूर करते हुए साल 2016 से 2023 के बीच 293 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने के लिए राजी हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने 570 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की मांग की।आखिरकार दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में चैयरमैन शशांक मनोहर ने 100 मिलियन डॉलर बढ़ाकर देने को कहा लेकिन बीसीसीआई की मांग 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर पर जा पहुंची थी।चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा टीम इंडिया में बड़ा बादलाव, बीसीसीआई ने किया खुलासा, इस दिग्गज की होगी टीम से छुट्टी

संबंधित चित्र

आईसीसी ने नहीं मानी बीसीसीआई की मांग

बीसीसीआई की बढ़ती मांग को आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का मन बना लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के अलावा सभी टीमों के नाम 25 अप्रैल से पहले आईसीसी तक जा पहुंचे थे। लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन नहीं किया। आखिरकार बढ़ते दबाव के बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन 8 मई को किया।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी से बीसीसीआई ने की सुलह की कोशिश

इस पुरे मामले के बाद बीसीसीआई की सीओए ने एक अहम फैसला किया है। सीओए ने आईसीसी से चले आ रहे तकरार के बीच आईसीसी के चैयरमैन शशांक मनोहर को आईपीएल के फाइनल मैच में शिरकत करने के लिए एक आमंत्रण भेजा है। इससे कहीं ना कहीं ये कहा जा सकता है कि या तो बीसीसीआई आईसीसी से सुलह करने के लिए ये कदम उठाया है या बीसीसीआई एक बार फिर से आईसीसी से अपनी मांग को लेकर दबाव बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है।भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले महामुकाबले से पहले आईसीसी ने क्रिकेट प्रशंसको को दिया बड़ा झटका

BCCI- icc IPL के लिए चित्र परिणाम

 

शशांक मनोहर को आईपीएल में किया आमंत्रित

बीसीसीआई की सीईओ कमेटी ने आईसीसी के चैयरमैन शशांक मनोहर को आईपीएल के लिए आमंत्रण भेज दिया है इसको लेकर सीईओ के सूत्रों ने कहा कि “हमारा आमंत्रण गुरूवार को शशांक तक जा चुका है। बोर्ड के अधिकारियों और आईसीसी को एक साथ बैठकर आईसीसी के साथ चले आ रहे वित्तिय और प्रशासनिक मॉडल के विवाद को सुलझाने का अच्छा मौका है।”

आईपीएल 10 का फाइनल होगा इस दिन

आईपीएल के दसवें संस्करण का फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाना है,  यह मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है और इस साल का आईपीएल प्लेऑफ के हिसाब से, सबसे रोमांचक साबित हो रहा है. लीग चरण आखिरी पलों में है और अभी तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है, तीन स्थानों के लिए अब भी चार टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है.