आईसीसी टी-20 रैंकिंग को लेकर भड़क गया वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज, कहा- ये हमारे साथ नहीं है न्याय 1

आईसीसी के मौजूदा रैंकिंग पर नजर डाले तो इंग्लैंड टीम पहले स्थान पर काबिज है, जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर, भारत तीसरे स्थान पर कब्जी है। मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में एक अनोखी बात यह देखने को मिल रही है की मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज है। इसे देखकर वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर ने सवाल उठाया

आईसीसी रैंकिंग में 10वें स्थान पर है वेस्टइंडीज

आईसीसी टी-20 रैंकिंग को लेकर भड़क गया वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज, कहा- ये हमारे साथ नहीं है न्याय 2

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का पिछला आयोजन 2016 में हुआ था। इस दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने थी। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली और इंग्लैंड हार गई। फिलहाल अगर टी-20 क्रिकेट की मौजूदा रैंकिंग पर नजर डाले तो वेस्टइंडीज 10वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज के ऐसे रैंकिंग को देखते हुए वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन ने सवाल उठाए। कैरेबियाई बल्लेबाज ने आइसीसी की टी20 रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि टी20 रैंकिंग उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती है।

निकोलस पूरन ने उठाया आईसीसी रैंकिंग पर सवाल

आईसीसी टी-20 रैंकिंग को लेकर भड़क गया वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज, कहा- ये हमारे साथ नहीं है न्याय 3

स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन ने कहा आईसीसी टी20 रैंकिंग उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती है। क्योंकि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बाद 10वें स्थान पर है। निकोलस पूरन ने मुख्य खिलाड़ियों का हमेशा टीम के साथ नहीं होना इसकी वजह बताया।

Advertisment
Advertisment

निकोलस पूरन का कहना है कि अक्सर ऐसा होता है कि द्विपक्षीय सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के कई अहम खिलाड़ी टीम के साथ नहीं होते और इससे टीम के परिणाम प्रभावित होता है। उन्होंने टीम की रैंकिंग के दसवें स्थान पर होने पर सवाल उठाया।

निकोलस ने दिया ऐसा बयान

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अबूधाबी टी10 लीग से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

“टी20 विश्व कप इसी साल भारत में होना है और मैं इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। वेस्टइंडीज की एक टीम के तौर पर टी20 फॉर्मेट हमारी ताकत है। पिछले कुछ समय से हम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिलहाल हमारी टीम 10वें स्थान पर काबिज हैं, इसपर मेरा कहना है की यह हमारी टीम की क्षमता का सही आकलन नहीं है।”

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.