आईसीसी ने जारी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग टॉप 10 से बुमराह बाहर इन 2 भारतीयों को जगह 1

इस समय इंग्लैंड में एशेज खेली जा रही है. जहाँ पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने हैं. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया है. इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स और नाथन लियोन को आईसीसी रैकिंग में फायदा हुआ है. इस मैच से जुड़े अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग भी आई है.

नाथन लियोन को आईसीसी रैंकिंग में मिला फायदा

आईसीसी ने जारी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग टॉप 10 से बुमराह बाहर इन 2 भारतीयों को जगह 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले नाथन लियोन को भी इस आईसीसी रैंकिंग में 6 स्थान का फायदा मिला है. अब वो रैंकिंग में नंबर 13 पर पहुँच गये हैं. इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स को 4 स्थान का फायदा मिला अब वो नंबर 29 पर पहुँच गये है.

स्टुअर्ट ब्रॉड भी 2 स्थान के फायदे के साथ नंबर 16 पर पहुँच गये हैं. चोटिल जेम्स एंडरसन को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है. अब तो नंबर 3 गेंदबाज हो गये हैं. नंबर 2 पर अब कगिसो राबाडा है. पहले नंबर पर अब भी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ही मौजूद हैं.

आईसीसी रैंकिंग में ये गेंदबाज भी हैं शामिल

आईसीसी

भारतीय टीम के रवीन्द्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर मौजूद हैं. भारतीय टीम के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस रैंकिंग में नंबर 10 पर मौजद हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर 8 पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के नील वैगनर इस रैंगिग में नंबर 5 पर अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस रैंकिंग में नंबर 7 पर मौजूद हैं. पैट कमिंस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे पहला स्थान पर वो और भी मजबूती से बने हुए हैं.

अभी और हो सकते हैं रैंकिंग में बदलाव

आईसीसी

अगले कुछ दिनों में आपको इस रैंकिंग में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. श्रीलंका की टीम अपने घरेलु सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके साथ ही एशेज में भी अभी 4 और मैच खेले जाने है.

आईसीसी ने जारी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग टॉप 10 से बुमराह बाहर इन 2 भारतीयों को जगह 3

आईसीसी
rainking credit icc