रिकी पोंटिंग ने की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की भविष्यवाणी, भारत नहीं बल्कि इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल 1

आईसीसी के मीडिया रिलीज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ साथ मिल कर आईसीसी टीवी शुरुआत करेंगे। टूर्नामेंट के दौरान अन्य बड़े नामों में सौरव गांगुली, शेन वॉर्न, माइकल स्लेटर, नासिर हुसैन, माइकल आथरटन, शॉन पोलक, संजय मांजरेकर, इयान बिशप, रमीज राजा, साइमन ड्यूल और अतर अली खान आदि इस टीवी में शामिल हो सकते हैं. 

रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्राफी को लेकर कहा, कि “एक खिलाड़ी के रूप में, मैं हमेशा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्सुक था। इसे दो मौकों पर जीतना एक अलग ही रोमांच देता हैं. ये अभी बार इंग्लैंड में हो रही हैं , ऐसे में मैं इस बार काफी ज्यादा रोमांचित हूँ “

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा “मैं चाहता हूँ फाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो और कमिंस का सामना जेसन रॉय से हो. मै ऐसे फाइनल को देखने के लिए वेट नही कर सकता हूँ.” 

जिस खिलाड़ी के लिए 2 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने कहा था, आईपीएल को अलविदा, उसी खिलाड़ी ने रचा इतिहास

चैंपियंस ट्राफी का पहला मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. मैच को कवर करने लिए 34 कैमरे शामिल होंगे, जिसमें आठ अल्ट्रा-मोशन हॉक-आई कैमरों के सामने और रिवर्स व्यू स्टंप कैमरे और एक स्पाइडरकैम होगा. 

18 जून को द ओवल में फाइनल में प्रसारण कवरेज के लिए एक ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि वो मैच को लेकर और अच्छे से दर्शकों को दिखा सके और मैच की फोटोज अच्छे तरीके से आ सके. 

Advertisment
Advertisment

दिग्गज क्रिकेट विशेषज्ञ ने की धोनी की आलोचना, डिविलियर्स की शानदार स्टंपिंग के बाद दिया काफी चौकाने वाला बयान

चैंपियंस ट्राफी में दुनिया की टॉप 8 टीम भाग लेती हैं. पिछली बार चैंपियंस ट्राफी को भारत ने अपने नाम किया. जिसमे उन्होंने इंग्लैंड को हराया था.