चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले आईसीसी ने किया खुलासा, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए आईसीसी से जुड़ा यह बड़ा नाम 1

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 1 जून की शुरु हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंटेल को इनोवेशन पार्टनर के रूप में नामित किया है,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इसी साल जून मैं इंग्लैंड मैं खेली जानी है, इससे पहले यह टूर्नामेंट 2013 मैं इंग्लैंड मैं ही खेला गया था.

आई सी सी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, “यह आईसीसी के लिए एक रोमांचक घोषणा है, क्योंकि हम खेल और प्रशंसक दोनों के अनुभव को बढ़ाने के लिए नवविचारो और प्रौद्योगिकी पर ध्यान रखना चाहते है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए हम इंटेल के साथ काम कर रहे है और मैं उनका आईसीसी के परिवार में स्वागत करने के लिए खुश हू.”  आईसीसी ने जारी की ODI टीम रैंकिंग, देखे किस स्थान पर है भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

इंटेल स्पोर्ट्स ग्रुप के जनरल मैनेजर जेम्स कार्वाना ने कहा, “क्रिकेट विश्व की दूसरी सबसे लोकप्रिय खेल है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक इनोवेशन पार्टनर के रूप में, हम इस टूर्नामेंट में इंटेल तकनीक को एकीकृत करने के लिए उत्साहित हैं.”

वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 मैं बांग्लादेश मैं की गयी थी. जिसे साउथ अफ्रीका अपने नाम करने मैं सफल रही थी. तब से लेकर आज तक 7 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली गयी है. जिसे इंडिया व ऑस्टलिया 2-2 बार अपने नाम करने मैं सफल रही है. वही न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका,वेस्टइंडीज भी एक-एक बार इसे अपने नाम करने मैं सफल रही है.

वही 2००2 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया व श्रीलंका संयुक्त रूप से विजेता बने थे. इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी मैं 8 टीमे इंडिया , बांग्लादेश ,इंग्लैंड ,न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका ,वेस्ट इंडीज श्रीलंका व पाकिस्तान प्रतिभाग कर रही है . देखना दिलचस्प होगा कौन टीम इसे जितने मैं सफल रहती है.  समी असलम पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर, टीम से निकाले जाने का कारण शर्मनाक

भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul