भारतीय टीम

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है। इसी वजह से टीम के कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों के नुकसान भी हुआ है। श्रीलंका के खिलाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।

बल्लेबाजी रैंकिग

आईसीसी रैंकिंग: टी-20 की नई बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिग घोषित, सीरीज जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सीरीज में आराम दिया गया था। इसी वजह से रोहित टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वह अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शिखर धवन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 15वें स्थान पर आ गए हैं।

रोहित के टॉप 10 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन 10वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली 9वें और केएल राहुल 6वें स्थान पर बने हुए हैं। श्रीलंका के दनुष्का गुणाथिल्का 61वें स्थान से लुढ़कर 66वें पर पहुंच गए हैं।

रैंकिग खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 बाबर आजम PAK 879
2 आरोन फिंच AUS 810
3 डेविड मालन ENG 782
4 कॉलिन मुनरो NZ 780
5 ग्लेन मैक्सवेल AUS 766
6 लोकेश राहुल IND 760
7 एविन लुईस WI 699
8 हजरतुल्लाह जजई AFG 692
9 विराट कोहली IND 683
10 इयोन मॉर्गन ENG 653

गेंदबाजी रैंकिंग

आईसीसी रैंकिंग: टी-20 की नई बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिग घोषित, सीरीज जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान 2

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज वॉशिगटन सुंदर 14वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा के नुकसान हुआ है। वह अब 29वें स्थान पर आ गए हैं। कुलदीप यादव को भी 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisment
Advertisment

सीरीज के अंतिम मैच में तीन विकेट लेने वाले लक्षण संदकन को बड़ा फायदा हुआ है। वह 11 स्थान के फायदे के साथ 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह 39वें और युजवेंद्र चहल 41वें स्थान पर हैं।

रैंकिग खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 राशिद खान AFG 749
2 मुजीब उर रहमान AFG 742
3 मिशेल सेंटनर NZ 698
4 इमाद वसीम PAK 681
5 एडम ज़म्पा AUS 674
6 एंडिले फेहलुकवेओ SA 665
7 आदिल राशिद ENG 660
8 शादाब खान PAK 657
9 एश्टन एगर AUS 649
10 क्रिस जॉर्डन ENG 640