आईसीसी टी20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 की शुरुआत 21 फरवरी से होगी. इस मैगा इवेंट से पहले सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढ़लने के लिए वॉर्मअप मैच खेल रही हैं. इसी क्रम में भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच 18 फरवरी को वॉर्मअप मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली.

भारतीय महिला टीम ने दिया 107 रनों का लक्ष्य

आईसीसी टी20 विश्व कप

Advertisment
Advertisment

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडिया बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. इस दौरान कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकीं.

असल में शेफाली वर्मा 12-स्मृति मंधाना 4 पहले विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी ही कर सकी. नियमित अंतराल पर गिरते विकेट्स ने भारत की रन गति को बढ़ने ही नहीं दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. वहीं दीप्ती शर्मी 21, शिखा पांडे नाबाद 24 रन बनाए.

2 रनों से भारत ने दर्ज की जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को 108 रनों का बेहद आसान लक्ष्य दिया. लेकिन भारत की गेंदबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 107 रनों का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. वेस्टइंडीज की ओपनर ली-एन-किरबी 42 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी और हेले मैथ्यू ने 25 रन की पारी खेली.

मगर इसके बाद कोई भी पारी को संभाल नहीं सका. परिणामस्वरूप विंडीज की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन  ही बना सकी. वहीं भारत की स्टार स्पिनर पूनम यादव ने 3, शिखा पांडे 1, दीप्ती शर्मा 1, हरमनप्रीत कौर 1 विकेट्स हासिल किए. अच्छी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 2 विकेट्स से  शानदार जीत दर्ज की. बताते चलें इससे पहले 16 फरवरी को पाकिस्तान बनाम भारत के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 21 फरवरी को होंगे आमने-सामने

आईसीसी टी20 विश्व कप

21 फरवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मैच के साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं.

यदि पिछले आईसीसी टी20 विश्व कप को याद करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी लेकिन मेजबान इंग्लैंड के हाथों मिली 8 विकेट्स से हार के साथ ही भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ टूर्नामैंट में एंट्री कर रही है.

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

INDWvsWIW: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वॉर्मअप मैच में 2 रनों से दर्ज की जीत 1

INDWvsWIW: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वॉर्मअप मैच में 2 रनों से दर्ज की जीत 2

INDWvsWIW: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वॉर्मअप मैच में 2 रनों से दर्ज की जीत 3

INDWvsWIW: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वॉर्मअप मैच में 2 रनों से दर्ज की जीत 4