आईसीसी

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 37.8 हजार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 7.85 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत प्रभावित है. अब इसका असर आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 पर पड़ सकता है. जोकि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना है.

आईसीसी टी20 विश्व कप हो सकता है स्थगित

आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ सकता है 2 साल का लंबा इंतजार 1

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण क्रिकेट खेलना संभव नहीं नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया में ही इसका बहुत प्रभाव देखा जा रहा है. जिसके कारण उस देश ने अगले कुछ महीनो के लिए लॉकडाउन करने का बड़ा फैसला कर लिया है. जिससे आईसीसी टी20 विश्व कप भी प्रभावित हो सकता है. जिसके बारें में अब टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक सोर्स ने बताया कि

” मौजूदा समय में ये चर्चा चल रही है की विश्व कप को स्थगित कर दिया जाए लेकिन कब तक इसपर बात नहीं बन पायी है. खैर भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा दिसंबर में होना है. जबकि अगले साल के शुरुआत में बिग बैश लीग खेला जाना है. मार्च पर कोई चर्चा नहीं हो पा रही है क्योंकि उसके बाद ही आईपीएल खेला जायेगा और ब्रॉडकास्टर लगातार 2 टी20 इवेंट नहीं चाहते हैं.”

आईसीसी टी20 विश्व 2022 में खेला जा सकता है अब

कोरोना वायरस

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस टी20 विश्व कप पर कोई बड़ा फैसला मई में ही लिया जायेगा. जब आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड की एक बैठक बुलाई है. जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर कोई बड़ा फैसला लिया जायेगा. जिसके पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक सोर्स ने संभावना के बारें में बताया की

” जिसके कारण मार्च में भी टी20 विश्व कप संभव नहीं नजर आ रहा है. भारत वैसे भी 2021 टी 20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, तो आदर्श विकल्प 2022 होना चाहिए.”

जिसका अर्थ है की ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी वाला टी20 विश्व कप 2022 में खेला जा सकता है. जबकि भारत में होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप अपने समय पर ही खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

वायरस के कारण बंद है पूरा क्रिकेट

एशिया कप 2020

इस खतरनाक वायरस के कारण कई बड़ी सीरीज को स्थगित करना पड़ा. इतना ही नहीं पीएसएल और आईपीएल 2020 जैसी टी20 लीग पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. इसके अलावा कई आने वाली सीरीजों पर भी इसका असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. मात्र टी20 विश्व कप जैसा टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि एशिया कप 2020 पर भी कोरोना वायरस का बड़ा और बुरा प्रभाव भी पड़ा है.