भारत- पाक फाइनल से पहले आईसीसी ने किया घोषणा 2018 में नहीं होगा टी-20 विश्वकप, ये रहा कारण 1
DELHI, INDIA - MARCH 26: A general view of the trophy on display ahead of the ICC World Twenty20 India 2016 Super 10s Group 1 match between England and Sri Lanka at The Feroz Shah Kotla Cricket Ground on March 26, 2016 in Delhi, India. (Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)

आज जहा एक तरफ दुनिया क्रिकेट के महामुकाबले भारत -पाकिस्तान मैच को लेकर पूरी तरह तैयार है. वही मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगले टी20 विश्वकप से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ गई है. शायद ये खबर क्रिकेट के दीवानों को इतनी ना भाए मगर ये खबर विश्व क्रिकेट के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर है.सचिन-गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद गांगुली ने दिया युवराज को ये बहुमूल्य उपहार, साथी खिलाड़ियों ने बजाई तालियाँ

अगले टी20 विश्वकप से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि अगला टी20 विश्वकप 2018 में नहीं बल्कि 2020 में खेला जायेगा. इस बात की जानकारी   खुद आईसीसी के एक अधिकारी ने मिडिया को दी.

Advertisment
Advertisment

7वाँ  टी20 विश्वकप होगा 2020 में 

आईसीसी के एक अधिकारी ने 7वा टी20 विश्वकप के लिए बताया “आईसीसी का 7वा टी20 विश्वकप टूर्नामेंट अब 2020 में वापस आयेगा. हम ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकि क्रिकेट के कई बड़े देशों की  2018 में द्विपक्षीय सीरीज होनी है. जिससे कई देशों के क्रिकेट बोर्ड हमसे काफी समय से टी-20 विश्वकप पीछे कराने की मांग कर रहे थे. अब हमने भी इसमें अपना अन्तिम फैसला ले लिया है कि ये विश्वकप हम 2020 में आयोजित करेंगे.”

अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में होगा विश्वकप 

आईसीसी के अधिकारी ने आगे इसके आयोजन को लेकर कहा “निश्चित है कि हम इस 7वे टी20 विश्वकप टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में आयोजित करेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इसकी मेजबानी नहीं की है वही अफ्रीका में भी ये बहुत पहले 2007 में खेला गया था.”

Advertisment
Advertisment

हो चूका है इन देशों में आयोजित 

आईसीसी टी20 विश्वकप आजतक दक्षिण अफ्रीका (2007), इंग्लैंड (2009), वेस्ट इंडीज (2010), श्रीलंका (2012), बांग्लादेश (2014), भारत (2016) में आयोजित किया गया है.

ये बन चुके है चैंपियन

आईसीसी टी20 विश्वकप को भारत ने एक बार (2007) में, पाकिस्तान ने (2009), इंग्लैंड ने (2010), श्रीलंका ने (2014), में और वेस्ट इंडीज ने दो बार (2012 व 2016) में जीता है.पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले अभ्यास के दौरान धोनी से टिप्स लेते नजर आये विराट कोहली, देखे तस्वीरे

भारत रहा था पहला चैंपियन 

आईसीसी टी20 विश्वकप के पहले संस्करण का चैंपियन भारत ही रहा था. 2007 में साउथ अफ्रीका में हुए विश्व कप में पाकिस्तान को हरा कर भारत ने खिताब में कब्जा किया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul