ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर बरकरार, विराट कोहली, बाबर आजम को हुआ बड़ा नुकसान
ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर बरकरार, विराट कोहली, बाबर आजम को हुआ बड़ा नुकसान

ICC T20I Rankings: टी-20 विश्व कप 2022 के बाद अब आईसीसी ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रैकिंग को अपडेट किया है। बता दें आईसीसी टी-20 रैकिंग के अनुसार टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी पहली पोजिशन को बरकरार रखा हुआ है।

दरअसल टी-20 विश्व कप के बाद भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली, जिसमें टीम इंडिया को 1-0 से जीत हासिल हुई। इस सीरीज में सूर्या ने अपनी चमक बरकरार रखी और ICC T20I Rankings में पहला स्थान बरकरार रखा। लेकिन रैकिंग में विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है। आइये जानते है आईसीसी की जारी की गई नई रैकिंग के बारे में…

Advertisment
Advertisment

ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर बरकरार

ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर बरकरार
ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर बरकरार

दरअसल टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली, जिसमें भारत को 1-0 से जीत मिली। इस सीरीज में भी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने आईसीसी की नई टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा। बता दें सूर्य कुमार यादव ने अब टी-20 रैकिंग में 890 अंक हासिल कर लिए हैं। बीच में वे 895 तक पहुंचे थे, ये उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग थी। अब वे विराट कोहली को भी रैंकिंग में पछाड़ने के मुहाने पर आ गए हैं। भारत की ओर से किसी भी खिलाड़ी की टी20 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 897 थी, जो कि विराट कोहली के नाम है। अब सूर्या की रैंकिंग 895 तक पहुंच चुकी है।

बता दें सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नजर आए, जहां दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। इस सीरीज के खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

ICC T20I Rankings: विराट कोहली और बाबर आजम को हुआ बड़ा नुकसान

ICC T20I Rankings: विराट कोहली और बाबर आजम को हुआ बड़ा नुकसान
ICC T20I Rankings: विराट कोहली और बाबर आजम को हुआ बड़ा नुकसान

बता दें आईसीसी टी-20 रैकिंग (ICC T20I Rankings) में दूसरे नंबर पर 836 प्वाइंट के साथ मोहम्मद रिजवान बने हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 788 प्वाइंट के साथ डेवॉन कॉनवे और चौथे नंबर पर 778 प्वाइंट के साथ बाबर आजम बने हुए हैं। इसके अलावा इस रैंकिंग में ईशान किशन ने 10 स्थानों की छलांग लगाई है और वो अब 33वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब 13वें नंबर पर खिसक गए हैं।

बता दें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का खराब फार्म उनकी रैंकिंग पर भी अब नजर आने लगा है, कभी वे नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन अब नंबर चार पर खिसक गए हैं, उनके पास इस वक्त 778 रैंकिंग अंक हैं। पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम हैं, उनके पास 748 रैंकिंग अंक हैं। छठे नंबर पर अभी भी डेविड मलान का कब्जा है, उनके अंक 719 हैं। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाजों में एक ग्लेन फिलिप्स ने दो स्थान की छलांग लगाई है, भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, अब वे दो स्थान आगे आकर सातवें पायदान पर काबिज हो गए हैं, उनके पास 699 रैंकिंग प्वाइंट्स हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

ICC T20I Rankings: यहां देखें पूरी लिस्ट:-

ICC T20I Rankings: यहां देखें पूरी लिस्ट:-
ICC T20I Rankings: यहां देखें पूरी लिस्ट:-