आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, भारत इस स्थान पर 1

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जहाँ पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. वहीं इंग्लैंड ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को चौथे टेस्ट में हराकर 3-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली. इंग्लैंड ने 4 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 191 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

सभी टीमों को इस तरह मिलेंगे पॉइंट

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, भारत इस स्थान पर 2

Advertisment
Advertisment

हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे. एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं. टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे. वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगे जायेंगे 71 टेस्ट मैच

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, भारत इस स्थान पर 3

मैच सामान्य द्विपक्षीय सीरीज की तरह ही होंगे लेकिन अब हर मैच का महत्व पहले से अधिक होगा. मैच डे और डे-नाइट कैसे भी खेले जा सकते हैं, यह दोनों बोर्ड की सहमति पर निर्भर करता है. इस पहली टेस्ट चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 27 सीरीज और 71 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. लीग स्टेज में चोटी पर रहने वालीं दो टीमों के बीच जून 2021 को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला होगा.

रिजर्व डे का विकल्प भी है मौजूद

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, भारत इस स्थान पर 4

Advertisment
Advertisment

अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा. हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है. ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो. टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है.

रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए. उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं. लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा.

ये है मौजूदा पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ नतीजा नहीं अंक सीरीज जीत रन प्रति विकेट
भारत 7 7 0 0 0 0 360 3 2.897
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296 2 1.604
इंग्लैंड 9 5 3 0 1 0 146 1 1.068
पाकिस्तान 4 1 2 0 1 0 80 1 0.765
श्रीलंका 4 1 2 0 1 0 80 0 0.589
न्यूजीलैंड 5 1 4 0 0 0 60 0 0.698
साउथ अफ्रीका 7 1 6 0 0 0 24 0 0.521
वेस्ट इंडीज 2 0 2 0 0 0 0 0 0.411
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 0 0 0.304