इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच ड्रॉ, अब देखें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल 1

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस मुकाबले में बारिश ने बार-बार दखल दी और सिर्फ 134.3 ओवरों का ही खेल हो सका. मैच के चौथे दिन पाकिस्तान 236 रन पर ऑलआउट हो गया. इसके जवाब में पांचवें दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड पहली पारी में 4 विकेट खोकर 110 रन बना सका.

इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है. आखिरी मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाना है. इस मैच के डॉ होने के बाद आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग की ताजा रिपोर्ट जारी की है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड तीसरे तथा पाकिस्तान पांचवें स्थान पर कायम

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच ड्रॉ, अब देखें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल 2

इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 266 अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद थी. अब वह 13 अंक के फायदे के साथ कुल 279 अंक लेकर नंबर-3 स्थान पर पहले की तरह ही काबिज हैं. इसके अलावा पाकिस्तान टीम भी इस मैच से पहले 140 अंको के साथ पांचवें स्थान पर थी.

अब 13 अंको की बढ़त के साथ भी पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. इस समय पाकिस्तान के पास 153 अंक हैं. बता दें, कि पाकिस्तान और इंग्लैंड का यह मैच ड्रा रहा था इसलिए 13-13 अंको को दोनों टीमों में आपस में बांटा गया है.

भारत अभी भी टॉप पर कायम

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद हैं. भारत ने अपने  7 मैच जीतकर कुल 360 अंक हासिल किये हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 296 अंको के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.  भारत की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 4  सीरीज खेल चुकी है.

न्यूजीलैंड 180 अंको के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में 7वें स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम 24 अंको के साथ 8वें पायदान पर काबिज है. हालाँकि बांग्लादेश की टीम को पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलना बाकि है.

फिलहाल पॉइंट्स टेबल देखकर ऐसा ही लग रहा है, कि लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. हालाँकि इंग्लैंड भी फाइनल खेलने के लिए कड़ी मेहनत जरूर करेगी.

टीम M W L T D N/R PT
भारत 9 7 2 0 0 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296
इंग्लैंड 14 8 4 0 2 0 279
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 1 0 180
पाकिस्तान 7 2 3 0 2 0 153
श्रीलंका 4 1 2 0 1 0 80
वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 0 40
दक्षिण अफ्रीका 7 1 6 0 0 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 0