ICC test championship

एडिलेड के मैदान पर टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ऐसा हाल हुआ, जिसे चाहकर भी लंबे वक्त तक भुलाया नहीं जा सके. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले की दूसरी पारी में खेलने उतरी और मजह 36 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डालते हैं एक नजर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट पर.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए जगह बनाना मुश्किल

world test championship

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए पहुंचना तो दूर की बात बल्कि अपनी इज्जत बचाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है. यदि भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी टेस्ट मैचों में भी यही हाल रहा तो, टीम इंडिया को पछाड़ फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम जगह बना लेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नियम

world test championship

दरअसल इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार दो मैचों की सीरीज में जो टीम जीत हासिल करती है, उसे 60 प्वॉइंट्स, और टाई होने के बाद 30 प्वॉइंट्स जबकि मैच ड्रॉ होने पर 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे. लेकिन इस बार मैच में प्वाइंट का कोई रोल नहीं है.

प्रतिशत के हिसाब से फाइनल में पहुंचेगी दो टीमें

world test championship
PC-ICC

इसके अलावा तीन मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने वाली टीम को 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स मिलेंगे. लेकिन इस बार प्रतिशत के आंकड़े को देखा जाएगा, जिसके हिसाब से फाइनल में जाने वाली टीमों को लेकर फैसला किया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में इस समय टीम इंडिया 0.705 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. जबकि 0.625 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर 0.835 पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है.

टॉप-2 टीमों के बीच होगा मुकाबला

world test championship

प्रतिशत के हिसाब से जो टीमें टॉप-1 और टॉप-2 में पहुंचेगी, उनके बीच फाइनल मुकाबला करवाया जाएगा. ऐसे में जिस तरह से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के घरेलू पिच पर पहले टेस्ट मैच में हार के साथ आगाज किया है, वो सिलसिला जारी रहा तो टीम के लिए अपना प्रतिशत भी बचाना मुश्किल हो जाएगा.

हालांकि जारी हुई आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में वर्ल्ड की टॉप 9 टीमें शामिल हैं. जिसमें भारत पलड़ा अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, और टॉप-5 में पाकिस्तान की टीम है.