Sri Lanka v India Cricket

ICC टेस्ट रैंकिंग में दिखी बड़ी उथल-पुथल श्रीलंका से 2 मैच ड्रा खेलने के बाद अब इस स्थान पर पहुंचा भारत

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार को दिल्ली में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही खत्म हो गई है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने गुरूवार को अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग को जारी कर दिया है। आईसीसी ने टीम के साथ ही बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग को घोषित किया है।

Advertisment
Advertisment

ICC टेस्ट रैंकिंग में दिखी बड़ी उथल-पुथल श्रीलंका से 2 मैच ड्रा खेलने के बाद अब इस स्थान पर पहुंचा भारत 1

भारतीय टीम की टेस्ट रैंकिंग में बरकरार है बादशाहत

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टीम रैंकिंग में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम मजबूती के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 4969 प्वाइंट के साथ 124 रैंकिंग अंक हैं और भारत के इन अंको के आसपास भी कोई टीम नजर नहीं आ रही है जो भारतीय टीम को चुनौती दे सके। भारतीय टीम के रैंटिंग प्वॉइंट में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के बाद कुछ सुधार देखा गया।

 

Advertisment
Advertisment

ICC टेस्ट रैंकिंग में दिखी बड़ी उथल-पुथल श्रीलंका से 2 मैच ड्रा खेलने के बाद अब इस स्थान पर पहुंचा भारत 2

भारतीय टीम काफी आगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका है दूसरे स्थान पर

भारतीय टीम तो बड़ी मजबूती के साथ पहले स्थान पर अपना दबदबा कामय रखा है इसके बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है जिसके 111 रैटिंग अंक के साथ ही 3767 प्वॉइंट हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश को दो मैचों की सीरीज में 2-0से मात दी थी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के बाद तीसरे स्थान पर एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दो लगातार हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम के 105 अंक है और वो तीसरे स्थान पर है। लेकिन उन्हें रैंटिंग अंक में कुछ नुकसान उठाना पड़ा है।

ICC टेस्ट रैंकिंग में दिखी बड़ी उथल-पुथल श्रीलंका से 2 मैच ड्रा खेलने के बाद अब इस स्थान पर पहुंचा भारत 3

स्मिथ एंड कंपनी है पांचवे स्थान पर

इन तीन टॉप टीमों के अलावा आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर 97 अंको के साथ न्यूजीलैंड, पांचवे स्थान पर स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम भी 105 अंकों के साथ बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की रैंकिंग में एशेज सीरीज को अपने नाम करने के बाद सुधार हो सकता है।

ICC टेस्ट रैंकिंग में दिखी बड़ी उथल-पुथल श्रीलंका से 2 मैच ड्रा खेलने के बाद अब इस स्थान पर पहुंचा भारत 4

श्रीलंका को हुआ भारत से सीरीज हार का नुकसान

वहीं भारतीय टीम के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करने वाली श्रीलंकाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 94 अंको के साथ छठे स्थान पर हैं और पाकिस्तान की टीम 88 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।