राजकोट टेस्ट ड्रा होने के बाद अजिंक्य रहाणे के लिए आई बुरी खबर 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. जिसका पूरा असर ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा.

राजकोट टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए लाज़वाब फॉर्म में चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप होना बहुत मंहगा रहा.

Advertisment
Advertisment

ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के विरुद्ध पहली पारी में लाजवाब शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को नई टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: इंग्लैंड के खिलाफ धोनी की जगह लेगा यह युवा भारतीय खिलाड़ी

पुजारा और कोहली टॉप 10 में तो जगह नहीं बना पाए, लेकिन टॉप 15 में जरुर शामिल हो गये. पुजारा को टेस्ट रैंकिंग में 11वां और भारतीय टेस्ट कप्तान को 14वां स्थान मिला. जबकि अजिंक्य रहाणे 9वें स्थान पर लुढ़क गये.

मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ 886 अंको के साथ पहले और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट 846 आंको के साथ दुसरे स्थान पर है.

Advertisment
Advertisment

दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज़ आर.अश्विन राजकोट टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 881 अंको के साथ सबसे ऊपर बने हुए हैं. इस सूचि में एक औरभारतीय गेंदबाज़ का नाम आता हैं, वो हैं भारतीय ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा जो टेस्ट रैंकिंग में 796 अंको के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े: राजकोट टेस्ट : मैच ड्रा होने के बाद क्या कह गये भारतीय कप्तान विराट कोहली

सूचि में पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हुए दक्षिण अफ्रिका के तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन 861 अंको के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. भारत के खिलाफ दुसरे टेस्ट मुकाबले के लिए फिट हुए जिमी एंडरसन टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय को भी इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 126 रन बनाने का फायदा मिला वो 25वें स्थान से 23वें स्थान पर पहुँच गये हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.