आईसीसी ने जारी की बल्लेबाजो की टेस्ट रैंकिंग विराट कोहली अब भी नंबर 2 पर बरक़रार 1

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गया. जिसके बाद आईसीसी ने भी बल्लेबाजो की टेस्ट रैंकिंग भी जारी कर दिया है. इस बल्लेबाजी रैंकिंग में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं नजर आया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने स्थान को बचाए रखा है जबकि केन विलियमसन को नुकसान खेलना पड़ गया है.

विराट कोहली, आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 पर बरक़रार

आईसीसी

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान का ख़राब प्रदर्शन दूसरे मैच में भी जारी रहा था. जहाँ पर वो पहले पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 14 रन बना कर पवेलियन लौट गये थे. लेकिन आईसीसी के रैंकिंग में अब भी कोहली नंबर 2 पर मौजूद हैं. लेकिन अब विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच फासला बढ़ गया है. पहले पायदान पर स्टीव स्मिथ अभी भी मौजूद हैं.

केन विलियमसन को नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके कारण वो अब नंबर 4 पर पहुँच गये हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबूशेन नंबर 3 पर मौजूद हैं. चेतेश्वर पुजारा अब रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुँच चुके हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे अब नंबर 9 पर आ गये हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नंबर 8 पायदान पर नजर आ रहे हैं. जबकि टॉप 10 का आखिरी खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं.

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को खेलना पड़ा नुकसान

आईसीसी ने जारी की बल्लेबाजो की टेस्ट रैंकिंग विराट कोहली अब भी नंबर 2 पर बरक़रार 2

सलामी बल्लेबाज और इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहे रोहित शर्मा अब रैंकिंग में नंबर 16 पर पहुँच चुके हैं. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक बार फिर से टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गये हैं. वो नंबर 11 पर अब मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम अब रैंकिंग में नंबर 12 पर मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

जबकि इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर को भी ख़राब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में वो नंबर 15 पर पहुँच गये हैं. बांग्लादेश के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले मुशफिकुर रहीम अब इस रैंकिंग में 19वें स्थान पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस नंबर 20 पर मौजूद हैं.

कोहली को अब आईसीसी रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका नहीं

विराट कोहली

अब भारतीय टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में खेलनी है. जोकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है. जिसके कारण आईसीसी के रैंकिंग में अपनी एक की कुर्सी पाने के लिए अभी विराट कोहली के पास कोई मौका नहीं है. उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार करना होगा. जहाँ पर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके ही वो दोबारा नंबर एक बन सकते हैं.