आईसीसी वनडे रैंकिंग : शाई होप नंबर-8 पर पहुंचे, जाने कोहली, रोहित सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग 1

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हाल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस वनडे सीरीज को बांग्लादेश की टीम ने 2-1 के अंतर से जीत लिया था.

इस वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग को अपडेट किया हैं. जिसमे कई बड़े उलटफेर हुए हैं. मुस्ताफिजुर रहमान और शाई होप को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.

Advertisment
Advertisment

शाई होप 8वें स्थान पर पहुंचे 

आईसीसी वनडे रैंकिंग : शाई होप नंबर-8 पर पहुंचे, जाने कोहली, रोहित सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग 2

बता दें, कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दो शतकीय पारियां खेलने वाले शाई होप को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फयदा हुआ हैं. वह अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग नंबर-8 पर 880 अंको के साथ पहुंच गये हैं.

बता दें, कि आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 899 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा 871 अंको के साथ नंबर-2 पर बने हुए हैं.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी रैंकिंग में मुस्ताफिजुर रहमान को बड़ा फायदा

आईसीसी वनडे रैंकिंग : शाई होप नंबर-8 पर पहुंचे, जाने कोहली, रोहित सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग 3

बता दें, कि गेंदबाजो की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 841 अंको के साथ टॉप पर बने हुए हैं. वहीं भारत के कुलदीप यादव 723 अंको के साथ नंबर-3 में हैं. बता दें, कि गेंदबाजो की रैंकिंग में मुस्ताफिजुर रहमान को बड़ा फायदा हुआ हैं. वह 5 स्थान के फायदे के साथ पांचवें पायदान पर आ गये हैं.

यहाँ देखे बल्लेबाजों की अपडेट टॉप-10 सूची :

    रैंकिंग       खिलाड़ी      रेटिंग पॉइंट्स 
1 विराट कोहली 899
2. रोहित शर्मा 871
3. रॉस टेलर 808
4. जो रूट 807
5. बाबर आजम 802
6. डेविड वार्नर 791
7. फाफ डू प्लेसी 785
8. शाई होप 780
9. शिखर धवन 767
10. केन विलियमसन 756

यहाँ देखे गेंदबाजों की अपडेट टॉप-10 सूची :

रैंकिंग    खिलाड़ी    रेटिंग पॉइंट्स
1. जसप्रीत बुमराह 841
2. राशिद खान 788
3. कुलदीप यादव 723
4. कगिसो रबाडा 702
5. मुस्ताफिजुर रहमान 695
6. आदिल रशिद 683
7. युज्वेंद्र चहल 683
8. ट्रेंट बोल्ट 682
9. मुजीब उर रहमान 679
10. जोश हेजलवुड 675

यहाँ देखे ऑलराउंडर की अपडेट टॉप-10 सूची :

रैंकिंग    खिलाड़ी    रेटिंग पॉइंट्स
1. राशिद खान 353
2. शाकिब अल हसन 352
3. मोहम्मद नबी 337
4. मोहम्मद हफीज 311
5 मिचेल सेंटनर 308
6. मोईन अली 289
7.  एंजोला मैथ्यूज 281
8. क्रिस वोक्स जेसन होल्डर 278
9. जेसन होल्डर 274
10. सिकंदर रजा 259

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul