सुपर ओवर की जगह पेपर, सीजर और रॉक गेम का इस्तेमाल करेगी आईसीसी? 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच मंगलवार को खेला गया। भारतीय को इस मैच में 5 विकेट से हार मिली। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक बनाया लेकिन इसके बाद भी जीत नहीं मिली। न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले और दूसरे मैच को भी अपने नाम किया था।

जिमी नीशम ने डाला पोस्ट

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने फोटो पोस्ट किया है। इसमें उनके साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी है। आईपीएल 2020 की नीलमी में किंग्स इलेवन पंजाब ने जिमी नीशम को खरीदा है। दूसरी तरफ राहुल इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं।

Advertisment
Advertisment

नीशम और राहुल इसमें आपस में हाथ टकराने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही नीशम ने पेपर, सीजर और रॉक लिखा है। जो उंगलियों से खेलने वाला गेम होता है।

आईसीसी ने दी प्रतिक्रिया

सुपर ओवर की जगह पेपर, सीजर और रॉक गेम का इस्तेमाल करेगी आईसीसी? 2

जिमी नीशम के इस पोस्ट पर आईसीसी ने प्रतिक्रिया दी है। आईसीसी के आधिकारिक अकाउंड से इसपर लिखा गया कि सुपर ओवर की जगह हम इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। न्यूजीलैंड को पिछले 6-7 महीने में खेले सभी 4 सुपर ओवर में हार मिली थी।

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी की वजह से हारे

भारतीय टीम को सीरीज के तीसरे मैच में खराब गेंदबाजी की वजह से हार मिली। पहले बल्लेबाज करते हुए टीम ने 296 रन बनाए थे। 17 गेंद बाकि रहते कीवी टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज के पहले मैच में 347 रन बनाने के बाद भी भारत को 4 विकेट से हार मिली थी।

सीरीज में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। इसके साथ ही टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही। कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के बाद खराब फील्डिंग को टीम की हार की बड़ी वजह माना। इससे पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 5-0 से अपने नाम किया था।