विजडन (Wisden) ने चुनी टेस्ट की ऑल टाइम प्लेइंग XI, भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 1

टेस्ट क्रिकेट 145 साल का सफ़र तय कर चुकी है लेकिन आज भी इस फॉर्मेट का महत्व सिमित ओवर या टी20 से भी से कहीं ज्यादा विशेष है, हाल ही में विजडन (Wisden) ने आईसीसी टेस्ट रेटिंग के आधार पर टेस्ट क्रिकेट के लिये विश्व की ऑलटाइम प्लेइंग XI घोषित की है. हालांकि हैरानी की बात यही है कि विजडन ने इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है, लेकिन फिर भी हम इनके द्वारा घोषित उन ग्यारह खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जो आईसीसी टेस्ट रेटिंग में सर्वश्रेष्ठ आंके गए हैं.

आईसीसी (ICC) रेटिंग के अनुसार विश्व में टेस्ट की ऑलटाइम प्लेइंग XI

1.लियोनार्ड हटन

रेटिंग पॉइंट्स -945

रैंक-3

विजडन (Wisden) ने चुनी टेस्ट की ऑल टाइम प्लेइंग XI, भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लिश बल्लेबाज लियोनार्ड हटन आज भी टॉप आर्डर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने गए हैं, महान हटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 364 रन का सर्वोच्च स्कोर किया था जो बीस वर्षों तक कायम रहा था, इस खिलाड़ी ने लगभग प्रत्येक टीम के खिलाफ टेस्ट में 45 या उससे अधिक औसत से रन बनाये.

हटन ने उस दौरान 69 टेस्ट में 57.74 की औसत से 16 शतक और 30 अर्धशतक लगाये थे, यदि हटन के फर्स्ट क्लास को देखें तो यह और भी शानदार था जिसमें इन्होने 55+ की औसत से 40 हजार से ज्यादा रन बनाये जिसमें इनके 129 शतक शामिल थे.