ऑस्ट्रेलिया मे चल रहे आईसीसी महिला विश्वकप का काउंटनडन शुरू हो गया है. भारतीय टीम के सितारे बुलंदी पर है. अब यह भी तय हो गया कि फाइनल मे कौन सी धुंरधर टीमे भिड़ने जा रही हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने ग्रुप ‘ए’ मे टॉप पर काबिज़ होने के साथ ही सीधे फाइनल मे पहुँच गयी है. फाइनल मुकबले मे उन्हें पिछले सीजन की विजेता रही टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. दोनों टीमो ने ही सेमीफाइनल की बाधा पार कर ली है.
भारत बनाम इंग्लैंड ,1 सेमीफाइनल-
गुरुवार को एससीजी मैदान पर खेले गये खेले जाने वाले मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गयी जिसके चलते एक भी गेंद नही फेकीं जा सकी. टूर्नामेंट मे अपने चारों मुकाबले जीतकर ग्रुप ‘ए’ मे शीर्ष पर चल रही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी मे भारतीय टीम इस फायदे को उठाते हुए पहले ही फाइनल का सफर तय करने मे सफल रही. वहीँ इंग्लैंड टीम ने ग्रुप मे दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपना अपने सफर का अंत किया.
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका-
विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मे गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले मे 5 रन से हरा दिया. अपने स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी की बिना खेल रही कंगारू टीम ने जीत की लय बरक़रार रखी. इस दूसरे सेमीफाइनल मे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर कुल 134 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मे मैच मे बारिश ने थोड़ी देर के लिए रुकावट पैदा कर दी. जिसके बाद डकवर्थ लुईस के नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर मे 98 रन का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी महिला टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 92 रन ही बना सकी.
8 मार्च को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला-
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप 2020 का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, रविवार 8 मार्च को खेला जायेगा यह तय हो गया है. भारतीय टीम के पास शेफाली वर्मा जैसी ओपनर है, जिनकी बल्लेबाज़ी पूरे विश्वकप के दौरान सबसे शानदार रही है. 16 वर्षीय वर्मा की तुलना महिला क्रिकेट मे वीरेन्द्र सहवाग से की जाने लगी है. वहीँ ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी भले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हों लेकिन उनके बिना भी टीम अपनी मजबूत परिस्थिति मे है. सेमीफाइनल मे जीत के साथ ही अपने इरादों ज़ाहिर कर चुकी है.