महिला टी20 विश्व कप: भारत नहीं जीत सका फिर भी टीम इंडिया को मिले 3 सुपरस्टार 1

ऑस्ट्रेलिया में खेले गये महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का सफ़र बहुत शानदार रहा था. हालाँकि फ़ाइनल में उनका मेजबान ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 85 रनों से हारकर खिताब जीतने का सपना टूट गया लेकिन उसके बाद भी सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस शानदार प्रदर्शन में जिन 3 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा उनका यहाँ तक पहुँचने का सफर भी बहुत शानदार रहा है.

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का सफर रहा शानदार

महिला टी20 विश्व कप: भारत नहीं जीत सका फिर भी टीम इंडिया को मिले 3 सुपरस्टार 2

Advertisment
Advertisment

बतौर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम के लिए महिला टी20 विश्व कप में खेले गये 5 मैच में 38.66 के औसत से 163 रन बनाये हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस बीच 158.25 का रहा है. जबकि दो बार वो प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रही है. मात्र 16 वर्ष की शेफाली वर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज से ब्रेट ली जैसे दिग्गज को भी अपना फैन बना दिया.

एक वक्त ऐसा ही था, जब कोई क्रिकेट एकेडमी उन्हें अपना हिस्सा नहीं बना रही थी. रोहतक के क्रिकेट एकेडमी ने लड़की होने के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया था. उसके बाद उन्होंने लड़का बनकर खेलना शुरू कर दिया था. जिसके कारण उन्होंने अभी तक अपने बाल भी नहीं बढ़ाये.

मौजूदा समय में उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया जा रहा है. सबसे कम उम्र में भारतीय टीम के लिए खेलने वाली शेफाली वर्मा का भविष्य बहुत ज्यादा उज्जवल नजर आ रहा है. उन्हें महिला क्रिकेट का वीरेन्द्र सहवाग भी कहा जाता है.