आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020: पुरस्कार विजेताओं के नाम, टीमों को मिली धनराशि और आंकड़ो की पूरी सूची 1

महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल से पहले सभी को उम्मीद थी कि एक कांटेदार फाइनल मुकाबला एमसीजी के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सभी की उम्मीदों के विपरीत यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा हुआ और इस मैच को बड़े ही आसानी से अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 85 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार किया ख़िताब में कब्ज़ा

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020: पुरस्कार विजेताओं के नाम, टीमों को मिली धनराशि और आंकड़ो की पूरी सूची 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांचवी बार महिला टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया है. वहीं भारतीय महिला टीम के पास पहली बार इस ख़िताब को अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही है.

हालांकि फाइनल से पहले पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन बड़े मैच में भारतीय खिलाड़ी प्रेशर को हेंडल नहीं कर पाए और भारत को हार का सामना करना पड़ा.

हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में महिला टी-20 विश्व कप से जुड़ी पुरस्कार विजेताओं के नाम, टीमों को मिली धनराशी और कुछ प्रमुख आंकड़ो को दिखाएंगे.

पुरस्कार विजेताओं, मिली धनराशि और आंकड़ो की पूरी सूची :

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020: पुरस्कार विजेताओं के नाम, टीमों को मिली धनराशि और आंकड़ो की पूरी सूची 3

Advertisment
Advertisment

विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को मिली धनराशि : 1 मिलियन

उपविजेता टीम भारत को मिली धनराशि : 500 डॉलर

किसी भी महिला टीम के मैच में रिकॉर्ड 86174 दर्शकों की संख्या

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट : पूनम यादव, 10 विकेट

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन : एलिसा हिली, 236 रन

फाइनल का प्लेयर ऑफ़ द मैच : एलिसा हिली

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज : बेथ मुनी

महिला विश्व टी-20 चैंपियन:

2009: इंग्लैंड (बनाम न्यूजीलैंड)
2010: ऑस्ट्रेलिया (बनाम न्यूजीलैंड)
2012: ऑस्ट्रेलिया (बनाम इंग्लैंड)
2014: ऑस्ट्रेलिया (बनाम इंग्लैंड)
2016: वेस्ट इंडीज (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
2018: ऑस्ट्रेलिया (बनाम इंग्लैंड)
2020: ऑस्ट्रेलिया (बनाम वेस्टइंडीज)

शेफाली वर्मा : 5 पारी 163 रन

हरमनप्रीत कौर+स्मृति मंधाना+जेमिमा रॉड्रिक्स : 14 पारी 164 रन

साल 2014 से भारत की महिला और पुरुष टीम :

पुरुष वनडे

2015 विश्व कप  : सेमीफाइनल

2017 चैंपियंस ट्रॉफी : उपविजेता

2019 विश्व कप : सेमीफाइनल

पुरुष टी-20

2014 टी-20 विश्व कप : उपविजेता

2016 टी-20 विश्व कप : सेमीफाइनल

महिला वनडे

2017 विश्व कप : उपविजेता

महिला टी-20

2018 टी-20 विश्व कप : सेमीफाइनल

2020  टी-20 विश्व कप : उपविजेता

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul