वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुँचकर रोने लगी स्मृति मन्धाना, देख भर जायेंगी आंखे 1
BRISTOL, ENGLAND - JULY 12: Smriti Mandhana of India walks off after being dismissed during the ICC Women's World Cup 2017 match between Australia and India at The County Ground on July 12, 2017 in Bristol, England. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित महिला एकदिवसीय विश्व कप अब अपने सबसे निर्णायक दौर और बेहद ही रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका हैं. अभी तक टूर्नामेंट में 24 मैच खेले जा चुके है, लेकिन अभी भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हुई हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

भारतीय टीम की लगातार दो हार 

Advertisment
Advertisment
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुँचकर रोने लगी स्मृति मन्धाना, देख भर जायेंगी आंखे 2
(Photo by : Getty Images)

विश्व कप में जोरदार शुरुआत करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अब अंतिम चार में जगह बनाने पर भी संशय बना हुआ हैं. विश्व कप में भारतीय टीम ने अभी तक छह म्कैच खेले हैं और टीम को चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा हैं. टीम अपने शुरूआती चार मैच लगातार जीतने में सफल रही थी और तभी से सभी ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया था, कि टीम इंडिया सेमी फाइनल में बड़ी ही आसानी के साथ जगह बना लेगी.

मगर पिछले मैचों में मिली लगातार हार से टीम का समीकरण काफी बिगड़ गया. टीम को अगर एकदिवसीय विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनानी हैं, तो शनिवार (15 जुलाई) को न्यूजीलैंड की हर हाल में मात देनी होगी.    मिताली राज के विश्व की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनने पर उनके माता पिता ने जो कहा जान कर बढ़ जायेगा उनके लिए सम्मान

आउट होने के बाद रो पड़ी स्मृति 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुँचकर रोने लगी स्मृति मन्धाना, देख भर जायेंगी आंखे 3
(Photo by /Getty Images)

शुरुआत के दो मैचों में अपने बल्ले से सभी का दिल जीतने वाली टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना अचानक से ही अपनी लय से बैठक गयी है. गुरूवार, 12 जुलाई को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच मैच खेला गया था और उस मैच में भी स्मृति मंधाना एक बड़ी खेलने से चुक गयी और मात्र 3 रन बनाकर ही चलती बनी.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बाद स्मृति मंधाना को भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में देखा गया. जहाँ उनकी आँखों में आंसू साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे थे. स्मृति मंधाना की नम आंखे किसी भी खेल प्रेमी को पसंद नहीं आई.  सचिन तेंदुलकर से मिताली राज की तुलना पर भड़के सुनील गावस्कर कह दी ये बड़ी बात

मयंती लैंगर ने अपलोड़ की वीडियो 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुँचकर रोने लगी स्मृति मन्धाना, देख भर जायेंगी आंखे 4
(Photo by /Getty Images)

हैरान मत होइए, हम मशहुर टीवी प्रेसेंटर मयंती लैंगर की बात नहीं कर रहे है, बल्कि हम किसी और मयंती लैंगर की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर एक खेल प्रेमी ने मयंती लैंगर के नाम से एक फेक आईडी बनाई हुई और उसी ने स्मृति मंधाना के रोते हुए की एक वीडियो अपने अकाउंट पर अपलोड़ की और लिखा,

”स्मृति मंधाना की आँखों में आंसू देखकर दिल टूट गया. चिंता मत करो स्मृति यह बस एक खेल हैं. हम सभी आपके चहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखना चाहते हैं.”    अकांक्षा के आरोपों पर अब युवराज के पिता का आया बड़ा बयान

यहाँ देखे वीडियो 

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/885085506748502017

अभी तक किया धमाल 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुँचकर रोने लगी स्मृति मन्धाना, देख भर जायेंगी आंखे 5
(Photo by: Getty Images)

स्मृति मंधाना अभी तक टूर्नामेंट के 6 मैचों में एक शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से 213 रन बना चुकी हैं. पहले दो मैचों में स्मृति मंधाना ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन फिर उनकी बेहतरीन फॉर्म पटरी से उतर गयी. हम सभी यही आशा करेंगे, कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध जरुर रनों की बारिश करे और अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.