आईसीसी वर्ल्ड कप 2015, पूल-ए, 27वा मैच, बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, गुरुवार को ओवल पर हुई इस भिद्दंत में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से पराजित किया. स्काटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए. 319 रन के लक्ष का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 4 विकेट खो कर 322 रन बनाते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिलने पर स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज काइल कोएटजर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 134 गेंदों पर 156 रन बनाये. कोएटजर ने मैट मचान (35) के साथ तीसरे विकेट के लिये 78 और प्रेस्टन मोमसेन (39) के साथ चौथे विकेट के लिये 141 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. इसी के साथ कोएटजर ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया. कोएटजर ने अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के लगाये. उनके आउट होने के बाद रिची बैरिंगटन (26) और मैथ्यू क्रास (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली जिससे स्काटलैंड 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की तरफ से तास्किन अहमद ने 43 रन देकर स्कॉटलैंड के 3 विकेट चटकाए.

नासिर हुसैन (32 रन देकर 2 विकेट), मशरेफी मुर्तजा (60 रन देकर एक विकेट ), शाकिब अल हसन (46 रन देकर एक विकेट) और शब्बीर रहमान (47 रन देकर एक विकेट) ने भी विकेट हासिल किये. कोएटजर और मोमसेन ने शतकीय साझेदारी निभाकर उसकी परेशानी बढ़ायी. नासिर हुसैन ने इन दोनों को अपने लगातार ओवरों में आउट किया लेकिन इससे रन प्रवाह पर असर नहीं पड़ा और स्काटलैंड 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा.

संक्षिप्त स्कोर:

स्कॉटलैंड -318/8 (50 ओवर)
बांग्लादेश -322/4 (48.1 ओवर)
मैच परिणाम – बांग्लादेश की 6 विकेट से जीता(11 गेंद शेष के साथ)

Advertisment
Advertisment

मैन ऑफ़ द मैच – कोएत्जर (स्कॉटलैंड)

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...