आईसीसी विश्व कप 2015  में मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गएपूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले मेंन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को3 विकेट से हरा दिया।

न्यूजीलैंड को स्काटलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन अपनी इस लगातार दूसरी जीत से वह विश्व कप क्रिकेट के पूल-ए में शीर्ष पर पहुंच गया।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड को 36.2 ओवर में केवल 142 रन पर ढेर कर दिया।

न्यूजीलैंड ने 24.5 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाकर जीत दर्ज की।

तेज गेंदबाज टिम साउथी ने (35 रन देकर दो विकेट चटकाए), बोल्ट ने (21 रन देकर दो विकेट चटकाए), कोरे एंडरसन ने (18 रन देकर 3 विकेट चटकाए) और स्पिनर डेनियल विटोरी (24 रन देकर 3 विकेट चटकाए), इसीके साथ स्काटलैंड की टीम एक न्यूनतम स्कोर पर सिमट कर राह गई.

हलांकि, न्यूजीलैंड के लिया यह एक छोटा लक्ष्य था परस्काटलैंड की टीम ने भी हार न मान कर 21 ओवर पुरे होते होते न्यूजीलैंड के छ: विकेट गिरा दिए।

Advertisment
Advertisment

स्कॉटलैंड की तेज गेंदबाज़ इयान वार्डलॉ ने (57 रन देकर 3 विकेट), जोश डेवी ने भी (40 रन देकर तीन विकेट चटकाए) और माजिद हक न (21 रन देकर 1 विकेट चटकाए)।

केन विलियमसन ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, जबकि ग्रांट इलियट ने 29 रनों का योगदान दिया। केन और इलियट ने चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। मार्टिन गुपटिल ने 17, कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 15, रॉस टेलर ने सात, कोरी एंडरसन ने 11 और ल्यूक रोंची ने 12 रन बनाए।डेनियल विटोरी आठ और एडम मिलने एक रन पर नाबाद लौटे।    

 

इसी के साथ 17 फरवरी, 2015 – 6वें मैच, पूल-ए का स्कोर रहा:

स्कॉटलैंड – 142 (36.2/50 ओवर)

न्यूजीलैंड – 146/7 (24.5/50 ओवर )

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...