चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ एडिलेड पर पाकिस्तान की 76 रनों से हार के बाद पाकिस्तानी टीम का संतुलन बिगड़ सा गया है।

इस हार पर सफाई देते हुए आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा की पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई बड़ी गलतियाँ की हैं ।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा की ”वनडे में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद विश्व कप जैसे इतने बड़े मुकाबले में नासिर जमशेद को न खिला कर अस्थायी सलामी बल्लेबाज को क्यों खिलाया गया, ठीक उसी प्रकार उमर अकमल को विकेट कीपर बनाना भी एक बड़ी गलती थी, उस जगह सरफराज अहमद को जाना चाहिए था।’’

इसके पहले हार के बाद आफ-स्पिनर सईद अजमल ने आईसीसी अम्पायर स्टीव डेविस को उमर अकमल को विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने पर दोषी ठहराया है।

अजमल ने कहा था:

“जब भी स्टीव डेविस अम्पायर रहे है, और मैंने उनसे विकेट के लिये अपील की है, उन्होंने हमेशा उसे गलत ठहराया है, उन्होंने कभी भी हमारी कोई बात नहीं सुनी है.”

Advertisment
Advertisment

अजमल ने पूछा-

“जब स्निकमीटर कुछ भी नहीं दिखा रहा था, और न ही बल्ले से कोई आवाज आयी थी, तब उमर अकमल को क्यों आउट दिया गया, क्यों फिल्ड अम्पायर के फैसले को गलत ठहराया गया?”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...