पाकिस्तान अपना अगला मैच वेस्टइंडीज से क्रिसचर्च में खेलने वाला है, दोनों ही टीमें हालाँकि अच्छे फार्म में नहीं है, पाकिस्तान जहाँ भारत से अपना पहला मैच हार चूका है, वहीं वेस्टइंडीज भी आयरलैंड से हार कर इस मैच में आ रहा है, अगर हम इन दोनों टीमो के पहले मैच पर नजर डाले तो इन दोनों देशो का प्रदर्शन खराब रहा है, जहाँ एक तरफ वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड पुरे मैच के दौरान अपनी पकड़ बनाये हुये था, वहीं दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्तान के लगातार 5 विकेट गिरा कर बैकफूट पर ला दिया था.

टीम:

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज:

पिछले कुछ सालो पहले क्रिकेट की चैम्पियन रह चुकी वेस्टइंडीज टीम अब सिर्फ इस टूर्नामेंट में बस एक औपचारिक टीम बन कर रह गयी है, वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में विश्वकप पर कब्जा जमाया, लेकिन उस समय उनके पास एक सुगठित टीम थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लेकर क्रिकेट के हर क्षेत्र में पूरी तरह से व्यवस्थित थी, विश्वकप 1983 में वेस्टइंडीज, कपिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम से हार गयी थी, तब से आज तक वेस्टइंडीज अभी तक विश्वकप फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

वेस्टइंडीज टीम काफी कमजोर नजर आ रही है, चयनकर्ताओ ने पूर्व कप्तान डेवन ब्रावो और किरेन पोलार्ड को टीम से बाहर कर दिया है, और टीम की कमान तेज गेंदबाज जैसन होल्डर के हाथो सौप दी है, हालांकि होल्डर के पास अनुभव की काफी कमी है.

पाकिस्तान:

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान आज से 23 साल पहले 1992 में इंग्लैंड को फाइनल में हरा कर पहली बार विश्वकप ताज अपने सर सजाया था, तब से आजतक पाकिस्तान को दोबारा ये मौका नहीं मिला, इस विश्वकप में भी पाकिस्तान के जितने के आसार कम ही है, क्यूंकि उसके अधिकांस खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है, और कुछ अच्छे खिलाड़ियों को आईसीसी द्वारा गेंदबाजी एक्शन में संदिग्ध पाये जाने की वजह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

 

विश्वकप इतिहास में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के पूर्व भिडंत:

1975- वेस्ट इंडीज 1 विकेट से जीता

1979- वेस्ट इंडीज 43 रन से जीता

1983- वेस्ट इंडीज 8 विकेट से जीता

1987- पाकिस्तान 1 विकेट से जीता

1992- वेस्ट इंडीज 10 विकेट से जीता

1999- पाकिस्तान 27 रन से जीता

2007 – वेस्ट इंडीज 54 रन से जीता

2011- पाकिस्तान 10 विकेट से जीता

 

महत्वपूर्ण खिलाड़ी:

मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान)

दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज)

 

अंतिम एकादश:

पाकिस्तान- अहमद शहजाद, यूनुस खान, हरिस सोहेल, सोयबमक़सूद, मिस्बाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहेल खान, मोहम्मद इरफान

 वेस्ट इंडीज- ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, केमर रोच