विष्वकप से पूर्व आईसीसी ने निर्देश जरी कार खिलाड़ियो को खेल के दौरान अपशब्दों से बचने की चेतावनी दी है । उनका मानना है के इस तरह की घटनाओ को टीवी प्रसारित करने से खेल देखने का मजा किरकिरा हो जाता है ।

लंदन में दी टाइम्स समाचार पत्र ने सूचना दी है की अगर किसी भी खिलाडी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो आईसीसी की तरफ से खेल अधिकारिओ के पास सूचित करने और सजा देने का पूरा अधिकार होगा ।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी स्रोत के माध्यम से कहा गया है:

‘’ हर कोई खेल मेहनत से खेलता है, यहाँ किसी दुसरे खिलाडी को कोसना कोई गर्व की बात नहीं होती । बुरा व्यवहार कभी भी उचित नहीं होता ।‘’

‘’ अगर खेल अधिकारिओ को कुछ भी अनुचित लगे, खास तौर से खिलाड़ियो की भाषा और धमकाने वाला व्यवहार, तो इस स्थिति में उन्हें खिलाड़ियो को सजा देने का पूरा अधिकार है ।‘’  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...