महेला जयवर्धने कि शतकीय पारी और थिसारा परेरा के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका टीम ने आज खेले गय विश्व कप 2015, पूल A के 12वें मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से परास्त कर दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में कुल 232 रन जोड़े थे. 233 के लक्ष का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के पहले दो सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान और लहिरू थिरिमान्ने पहले दो ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुमार संगकारा और दिमुथ करुनारतने कि साझेदारी में श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर केवल 51 रन था. महेला जयवर्धने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलका पारी को संभालते हुए 126 रन की साझेदारी निभाई, 44 के व्यक्तिगत स्कोर पर मैथ्यूज का रन आउट होने के साथ हीं श्रीलंका ने अपना 5वा विकेट भी खो दिया. और कुछ ही समय बाद जयवर्धने भी श्रीलका को 178/6 के स्कोर पर छोड़ कर वापस लौट गए. इसके बाद आलराउंडर थिसार परेरा ने श्रीलंका टीम को बचते हुए नाबाद 47 रन जोड़े. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से हामिद हसन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.
संक्षिप्त स्कोर:
अफगानिस्तान -232 (स्तनिकजाई 54, शेंवारी 38, हसन 3-43)
श्रीलंका– 236/6 (जयवर्धने 100, परेरा 47 *, मलिंगा 3-41, मैथ्यूज 3-41)
विजेता टीम – श्रीलंका 4 विकेट से विजय
मैन ऑफ़ दी मैच – जयवर्धने (श्रीलंका)