विश्व कप 2019 फाइनल मैच की आईसीसी करेगी जांच, भारत का यह दिग्गज करेगा फैसला 1
LONDON, ENGLAND - JULY 14: Chris Woakes of England offers his support to Martin Guptill of New Zealand following the Super-Over as Jimmy Neesham and 1 console their team mate1 during the Final of the ICC Cricket World Cup 2019 between New Zealand and England at Lord's Cricket Ground on July 14, 2019 in London, England. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला विवादों से घिरा रहा। हालांकि आईसीसी अंपायर के 6 रन देने वाले फैसले का बचाव कप चुकी है।

साथ ही अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी ने घोषणा की है कि वह अक्टूबर में मीटिंग कर फाइनल मुकाबले से जुड़े सभी विवादित मुद्दों पर बातचीत करेगी। इसमें अधिक बाउंड्री के तहत विजेता घोषित करने वाला फैसला भी शामिल होगा

Advertisment
Advertisment

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हुए मुद्दों पर आईसीसी करेगी मीटिंग

आईसीसी

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर के टाई होने के बाद अधिक बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित करने के नियम को लेकर काफी विवाद हुए थे। हालांकि सभी ने न्यूजीलैंड की टीम के साथ सहानुभूति जताई थी। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने एलार्डिस के हवाले से कहा,

‘आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2009 से मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुपर ओवर भी टाई होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था। इसलिए यह हमेशा उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या से जुड़ा था।’

आईसीसी अधिकारी ने कहा कि बाउंड्री गिनने के नियम का इस्तेमाल किया गया क्योंकि यह दुनिया भर की टी20 लीग में इस्तेमाल किया जाता है। एलार्डिस ने कहा,

‘दुनिया भर की लगभग सभी टी20 लीग में सुपर ओवर टाई होने पर बाउंड्री के नियम का इस्तेमाल होता है। हम भी उसी सुपर ओवर नियमों का इस्तेमाल करना चाहते थे जो सभी पेशेवर क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है और यही कारण है कि इसे इस तरह लागू किया गया था। यदि इससे इतर कुछ हो सकता था इस पर हमारी क्रिकेट समिति विचार करेगी।’

विश्व कप फाइनल में नहीं की जा सकती ट्रॉफी साझा

आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की वार्षिक बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई कि क्या भविष्य में विश्व कप शेयर करना विकल्प हो सकता है। असल में विश्व कप 2019 में जब सुपर ओवर के बाद भी मुकाबला टाई रहा तो कई लोगों का मानना था।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी

ऐसे में आईसीसी को दोनों ही टीमों को विजेता घोषित करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेजबान टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा,

‘नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई। सभी का यह नजरिया था कि विश्व कप फाइनल में एक विजेता होना चाहिए और पिछले तीन विश्व कप में सुपर ओवर फाइनल के टाई होने की स्थिति में नियमों में शामिल था।’