हेगली ओवल के क्रिस चर्च में खेले जा रहे विश्वकप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 98 रनों के बड़े अंतर से हर कर विश्वकप विजय की शानदार शुरुआत की है, श्रीलंका के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की यह जीत न्यूज़ीलैंड के टीम प्रदर्शन को दर्शाता है, न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाजी के साथ-साथ  गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रेडन मैकुलम ने उपकप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाये. दोनों बल्लेबाजो ने क्रमशः 65 और 57 रनों की पारी खेली, उसके बाद आलराउंडर कोरी एंडरसन ने तेजी से खेलते हुये 75 रन बनाये जिसकी बदौलत मेजबानो ने 50 ओवर में श्रीलंका के सामने 332 रनों का विशाल स्कोर रखा.

Advertisment
Advertisment

जबाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी श्रीलंका टीम कुछ अच्छा नहीं कर पायी, श्रीलंकाई बल्लेबाज आलराउंडर डेनियल विटोरी की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सके, श्रीलंका की तरफ से लहिरू थिर्मिन्ने ने 65 और कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने 47 रन बनाये, उन्हें छोड़ क्र बाकी के कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी खेलने में नाकामयाब रहे.

न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेनियल विटोरी ने ३४ रन देकर 2 विकेट लिये, जबकि श्रीलंका की तरफ से जीवन मेंडिस ने 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट चटकाये.

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 331-6, 50 ओवर में (कोरी एंडरसन 75, ब्रेंडन मैकुलम 65, केन विलियमसन 57, जीवन मेंडिस 2-5, 2-62 सुरंग लकमल)

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका: 46.1 ओवर में 233/10 रन (लहिरूथिर्मिन्ने65, एंजेलो मैथ्यूज 46, डेनियल विटोरी 2-34, टिम साउथी 2-43)

परिणाम: श्रीलंका 98 रनों से हारा

मैन आफ द मैच: कोरी एंडरसन

टॉस: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

मैच: आईसीसी विश्वकप 2015 का पूल-A का पहला मैच

स्थान: हेगलीओवल, क्राइस्टचर्च

अंपायर: मराइस इरास्मस, निगेल लोंग

थर्ड अंपायर: एस. रवि

मैच रेफरी: डेविड बून