प्रदूषण के चलते दिल्ली को टी20 विश्वकप 2021 के मैच की मेजबानी मिलने में संशय 1

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 की मेजबानी भारत में होनी है, जिसके लिए बीसीसीआई अभी से तैयारी में जुट गया है. आपको बता दें कि इस साल होने वाले टी20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दी गयी है. जो की इस साल अक्टूबर में खेला जायेगा. इसके तुरंत बाद ही वर्ष 2021 में भारत में होने वाले वाले टी20 विश्वकप के लिए बीसीसीआई भी कमर कस लेगा, लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के सामने मैच के वेन्यू को लेकर मुश्किलें जरूर कड़ी  हो गयी हैं.

प्रदूषण के चलते दिल्ली को टी20 विश्वकप के मैच की मेजबानी मिलने में संशय

प्रदूषण के चलते दिल्ली को टी20 विश्वकप 2021 के मैच की मेजबानी मिलने में संशय 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल ख़बरों की मानें तो बीसीसीआई भारत में वर्ष 2021 में होने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप के मैचों के लिए अक्टूबर के आखरी हफ्ते में सभी वेन्यू की घोषणा कर देगा. इस महा टूर्नामेंट की मेजबानी लेने के लिए सभी स्टेडियम लालायित हैं, लेकिन इसी बीच दिल्ली के फैन्स तथा क्रिकेट एसोशिएसन लिए बुरी खबर सामने आई है. इस बुरी खबर का सबसे बड़ा कारण देश की राजधानी में व्याप्त प्रदुषण है, जिसके चलते दिल्ली को विश्वकप के मैचों की मेजबानी मिलना बेहद ही मुश्किल लग रहा है.

टी20 विश्वकप 2021 में बढ़ाए जाएँगे वेन्यू

प्रदूषण के चलते दिल्ली को टी20 विश्वकप 2021 के मैच की मेजबानी मिलने में संशय 3

भारतीय टीम ने आखरी बार वर्ष 2016 में टी20 विश्कप की मेजबानी की थी. इस विश्वकप के लिए भारत के 7 स्टेडियम को चुना गया था., जबकि इस बार यानि आईसीसी विश्वकप 2021 के लिए बीसीसीआई स्टेडियम की पिछले संख्या के मुकाबले 1 या 2 और वेन्यू बढाने पर जोर कर रहा है. इसका मतलब है कि अब 8 से 9 जगहों को मैच की मेजबानी मिल सकती है.

कुछ इस तरह होगी क्वालिफायिंग की प्रक्रिया

इसके साथ ही आइसीसी ने यह बी बताया था कि विश्वकप 2021 में होने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप के लिए 16 टीमों में से चार देश क्वालीफाई करके पहुंचेंगे. यह टूर्नामेंट आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी वनडे प्रारूप की जगह लेगा, जिसका आयोजन इंग्लैंड में 2017 में किया गया था. जिसमें पकिस्तान ने भारत को फाईनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था.

Advertisment
Advertisment

महिला विश्व कप 2021 फाइनल की मेजबानी करेगा क्राइस्टचर्च

प्रदूषण के चलते दिल्ली को टी20 विश्वकप 2021 के मैच की मेजबानी मिलने में संशय 4

आपको बता दें कि महिला विश्वकप 2021 की मेजबानी न्यूजीलैंड को सौंपी गयी है. महिला वनडे विश्व कप 2021 का फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, हैमिल्टन, टोरंगा, डुनेडिन में भी विश्व कप मैच होंगे. छह फरवरी से सात मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. फाइनल क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर होगा, जबकि सेमीफाइनल मैच हैमिल्टन और टोरंगा में खेले जाएंगे. आइसीसी ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी थी.