ICC WTC Final की भारतीय टीम को देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले 1
India's Rishabh Pant (L) is congratulated by India's Hardik Pandya (R) after hitting a six during the first day of the third Test cricket match between England and India at Trent Bridge in Nottingham, central England on August 18, 2018. (Photo by Paul ELLIS / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB (Photo credit should read PAUL ELLIS/AFP/Getty Images)

1 अगस्त से एशेज़ के साथ शुरु हुई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) तक अब पूरी तरह से अपने अंतिम चरण में आ पहुंची है. इस चैंपियनशिप में दुनिया भर की टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों के बीच बेहद शानदार क्रिकेट देखने को मिली. अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों की तरफ़ से बहुत बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिली.

कड़ी प्रतिद्वंदिता के साथ खेली गई इस चैंपियनशिप का फ़ाइनल (ICC WTC Final) अब 18 जून को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंपटन में खेला जाएगा. इसी सिलसिले में अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फ़ाइनल के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. लेकिन चुनी गई इस टीम में 5 फ़ैसले ऐसे भी हैं जो पूरी तरह समझ से परे हैं.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के लिए टीम में स्विंग गेंदबाज़ को क्यों नहीं दी जगह?

ICC WTC Final

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय चयनसमिति ने इंग्लैंड के लिए 6 तेज़ गेंदबाज़ों को चुना है. लेकिन 18 सदस्यों की इस टीम में उन्होंने किसी भी स्विंग गेंदबाज़ को जगह नहीं दी है. जबकि सीनियर तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार इंग्लिश परिस्थितियों में पूरी तरह कारगर साबित होते हैं.

इसके अलावा बीते दिनों आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ़ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज़ में भुवी बेहद कारगर साबित हुए थे. इस लिहाज़ से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) की टीम में भुवनेश्वर को जगह न देने का मैनेजमेंट का फ़ैसला क्रिकेट फ़ैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की समझ से परे है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...