ICC WTC Final : 5 खिलाड़ी जो चयन के नहीं थे हकदार, लेकिन फिर भी मिल गई जगह 1

1 अगस्त से एशेज़ के साथ शुरु हुई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) तक अब पूरी तरह से अपने अंतिम चरण में आ पहुंची है. इस चैंपियनशिप में दुनिया भर की टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों के बीच बेहद शानदार क्रिकेट देखने को मिली. अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों की तरफ़ से बहुत बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिली.

कड़ी प्रतिद्वंदिता के साथ खेली गई इस चैंपियनशिप का फ़ाइनल (ICC WTC Final) अब 18 जून को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंपटन में खेला जाएगा. इसी सिलसिले में अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फ़ाइनल के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. लेकिन चुनी गई इस टीम में 5 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चयन के हक़दार नहीं थे लेकिन उन्हें फिर भी टीम में जगह दी गई.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल

ICC WTC Final

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच से फ़ाज़िल्का के 21 वर्षीय नौजवान बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के 3 मैचों में खेलते हुए गिल ने काफ़ी शानदार बल्लेबाज़ी की थी.

लेकिन कुछ वक़्त बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ़ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में गिल का बल्ला ज़्यादा नहीं चला था. वहीं आईपीएल 2021 में युवा बल्लेबाज़ ने निराशाजनक प्रदर्शन ही किया है. इस लिहाज़ से उन्हें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) की टीम में जगह देना एक रिस्की फ़ैसला हो सकता है.

हनुमा विहारी

ICC WTC Final : 5 खिलाड़ी जो चयन के नहीं थे हकदार, लेकिन फिर भी मिल गई जगह 2

Advertisment
Advertisment

आँध्र प्रदेश के 27 वर्षीय बल्लेबाज़ हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मैच को ड्रॉ कराने में सीनियर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के साथ बेहद अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद आईपीएल 2021 की नीलामी में हालांकि वो अनसोल्ड रह गए थे.

आईपीएल में जगह न मिलने के बाद हनुमा विहारी काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए थे. लेकिन अभी तक काउंटी में भी पूरी तरह बेअसर ही रहे हैं और बल्ले से ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इस लिहाज़ से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) जैसे बड़े और अहम मैच के लिए उन्हें टीम में जगह देने के फ़ैसले के पीछे की समझदारी को डिकोड कर पाना मुश्किल ही नज़र आ रहा है.

वॉशिंगटन सुंदर

ICC WTC Final : 5 खिलाड़ी जो चयन के नहीं थे हकदार, लेकिन फिर भी मिल गई जगह 3

तमिलनाडु के 21 वर्षीय नौजवान ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया था. लेकिन वो इस दौरान गेंद से उतने असरदार साबित नहीं हुए थे. आईपीएल 2021 के दौरान भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के लिए खेलते हुए वो ज़्यादा बेहतर क्रिकेट डिलीवर नहीं कर सके थे.

बेशक वॉशिंगटन सुंदर का औसत टेस्ट चैंपियनशिप में काफ़ी अच्छा रहा है लेकिन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) जैसे बड़े मौके के लिए उन्हें टीम में जगह देने से पहले टीम मैनेजमेंट को उनके मौजूदा प्रदर्शन को ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए था.

शार्दुल ठाकुर

ICC WTC Final : 5 खिलाड़ी जो चयन के नहीं थे हकदार, लेकिन फिर भी मिल गई जगह 4

हाल ही में बीच मं ही स्थगित हुए आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलने वाले पालघर के 29 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है. इसके अलावा वो बल्ले से भी ज़्यादा असरदार नज़र नहीं आए हैं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैचों में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन मौजूदा समय में वो आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं और इस लिहाज़ से उनके चयन को  लेकर चयनसमिति को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (ICC WTC Final) की टीम के लिए ये जोखिम नहीं उठाना चाहिए था.

उमेश यादव

ICC WTC Final : 5 खिलाड़ी जो चयन के नहीं थे हकदार, लेकिन फिर भी मिल गई जगह 5

नागपुर के 33 वर्षीय सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही छोड़कर बाहर होना पड़ा था. इसके बाद उमेश यादव ने वापसी तो की लेकिन पूरी तरह आउट फ़ॉर्म ही नज़र आए हैं. जबकि चोटिल होने से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज़्यादा असरदार साबित नहीं हुए थे.

टीम मैनेजमेंट अगर अपने विवेक पर बारीकी से काम करता तो वो 5 तेज़ गेंदबाज़ों के अलावा छठे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर स्विंग के बेहतरीन कलात्मक गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) टीम में जगह दी सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसलिए उमेश यादव को किस आधार पर जगह दी गई ये समझ से परे ही है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...