आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 1

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की बड़ी सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग रिलीज की है। जिसमें सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम को हुई है। एडन मार्करम ने पहली बार टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

मार्करम को आईसीसी रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा

Advertisment
Advertisment

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में मार्करम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की आठ पारियों में मार्करम ने 480 रन बनाएं जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 6 पायदान का फायदा हुआ। मार्करम को 759 अंक हासिल हुए जिसकी मदद से वो डीन एल्गर के बिल्कुल पीछे नंबर 9 पर आने में कामयाब हुए।

स्मिथ को नुकसान

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 3

Advertisment
Advertisment

डीन एल्गर 784 अंकों के साथ 8वें नंबर पर बने हुए हैं। वहीं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रैंकिंग अंकों में भी काफी नुकसान हुआ है। हालांकि स्मिथ अभी भी नंबर के स्थान पर ही काबिज हैं, लेकिन उनके टेस्ट रेटिंग में 17 अंकों की भारी गिरावट आई है।

विराट के पास नंबर वन बनने का मौका

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 4

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की 6 पारियों में मात्र 142 रन बनाने की खामियाजा भी स्टीव स्मिथ को भुगतना पड़ा। उनकी टेस्ट रेटिंग अंक 946 से 929 पर आ गई है। वहीं विराट उनके पीछे 912 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ को क्रिकेट में एक साल का बैन लगा है ऐसे में विराट के पास नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बनने का भी आसान मौका है।

रूट को फायदा विलिसम्सन को नुकसान

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 5

उधर न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया जिसके बाद उनके कुछ खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव आया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एक अंक का फायदा हुआ और वो नंबर तीन पर पहुंच गए। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तीन अंकों के नुकसान के साथ नंबर 3 से नंबर 4 पर आ गए।

डिविलियर्स, पुजारा की रैंकिंग

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 6

वहीं एबी डिविलियर्स को तीन अंकों का नुकसान जरूर हुआ लेकिन वो फिर भी 813 अंकों के साथ नंबर 6 पर ही बने हुए हैं। उनके पीछे 810 अंकों के साथ चतेश्वर पुजारा 7वें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान के अजहर अली 755 अंकों के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।

रबाडा नंबर वन, फिलेंडर नंबर 3, मोर्कल नंबर 6

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 7

अब बात करते हैं टेस्ट गेंदबाजों की। आईसीसी के टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भी बदलाव आया है। साउथ अफ्रीका मोर्ने मोर्केल ने अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ रैकिंग अंक हासिल की है। साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा नंबर वन पर बरकरार हैं वहीं वर्नन फिलेंडर ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए टेस्ट गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों में नंबर 3 का स्थान प्राप्त किया। वहीं मोर्ने मोर्कल पहली बार 800 अंकों के साथ नंबर 6 पर आ पाए और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी आठ अंकों के साथ नंबर 6 पर आ गए हैं।

जडेजा-अश्विन नंबर 4 और नंबर 5 

आईसीसी की प्लेयर टेस्ट रैंकिंग जारी, स्मिथ को हुआ नुकसान विराट कोहली के पास टेस्ट का नम्बर 1 बल्लेबाज बनने का मौका 8

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने 2 मैचों में 15 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने लेकिन वो आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान नीचे आ गए। बोल्ट 795 अंकों के साथ नंबर 8 पर हैं। इनके अलावा शीर्ष 10 गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा (नं .4), अश्विन (नं .5), रंगाना हेराथ (नं. 9) और नील वाग्नेर (नंबर 10) पर हैं।