आइसलैंड क्रिकेट ट्विटर पर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. यह बोर्ड हमेशा किसी न किसी प्रकार की हास्यास्पद टिप्पड़ी करता है. आज भी इस बोर्ड ने कुछ ऐसा ही किया है. आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के शलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ का मजाक उड़ाया है. दरअसल इमाम उल हक़ पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
आईसलैंड क्रिकेट ने किया इमाम को ट्रोल
हैरिस सोहेल के ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में रखा गया था, पर हैरिस शोहेल की तरह इमाम ने भी पाकिस्तान टीम को अपने ख़राब प्रदर्शन से निराश किया. इमाम ने दुसरे टेस्ट में खेली दोनों परियों में 2 रन बनाये. इमाम के इतने ख़राब प्रदर्शन के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. इसी क्रम में आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया है.
आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इमाम को ट्विटर पर ट्रोल करते हुए लिखा कि-
“डेविड वार्नर ने इस सीरीज में इतने रन बना लिए हैं जितने इमाम ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में नहीं बनाया है.”
यह है आईसलैंड क्रिकेट का वह ट्वीट
David Warner has scored more runs in his last two innings than Imam-ul-Haq has scored in his entire test career. #AUSvPAK
— Iceland Cricket (@icelandcricket) December 1, 2019
आपको बता दें कि डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के दो टेस्ट मैच में 2 इनिंग खेली हैं जिसमे से वो केवल एक बार ही आउट हुए हैं. वार्नर ने इस सीरीज में कुल 489 रन बनायें है.
इमाम ने अपने टेस्ट कैरियर में बनाये हैं 487 रन
वहीँ अगर इमाम उल हक़ की बात करें तो इमाम ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 12 टेस्ट मैच खेलें हैं जिनमे उन्होंने कुल 487 रन बनायें हैं. इसका मतलब यह हुआ की इमाम ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में डेविड वार्नर के इस सीरीज के रन की अपेक्षा 2 रन कम बनायें हैं. आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड शायद इसी आकड़ों के आधार पर इमाम उल हक़ को ट्रोल कर रहा है.

Puneet Tripathi
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : किरोन पोलार्ड ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के बांधे तारीफों के पुल
हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. आज इन दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में…